वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट लीग का शुभारंभ

in #soshal11 months ago

IMG-20231103-WA0309.jpg
झाँसी। बुंदेलखंड दिव्यांग कल्याण समिति एवं लायन व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट लीग का तीन दिवसीय आयोजन झांसी के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में किया जा रहा है।

रानी लक्ष्मीबाई पार्क में स्व. पं० विश्वनाथ शर्मा की स्मृति में दिव्यांग मैराथन के मुख्य अतिथि संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ० संदीप सरावगी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
यह मैराथन रैली लक्ष्मी पार्क से प्रारंभ होकर जीवनशाह बीकेडी चौराहे होते हुए मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम पर समाप्त हुई।
दिव्यांग मैराथन रैली में विजेताओं को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इसके पश्चात बुंदेलखंड दिव्यांग कल्याण समिति एवं लायन व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट लीग का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर डॉ संदीप सरावगी ने कहा कि दिव्यांगों का प्रत्येक क्षेत्रों में योगदान रहा है, ईश्वर की इस बनाई हुई इस श्रृष्टि में व्यक्तियों में कुछ न कुछ कमी होती है, लेकिन इन कमियों को ताकत के रूप में परिवर्तित करने कार्य दिव्यांगजानो ने किया है, जिस प्रकार से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्हें दिव्यांग नाम से संबोधित कर सम्मानित करने का कार्य किया एवं दिव्यांग सशक्तिकरण के लिए भारत के प्रत्येक राज्यों में दिव्यांगजनों के लिए सरकार की ओर से कई योजनाये चलाई जा रही है। आज का दिव्यांग अब कमजोर नहीं अब सशक्त एवं आत्मनिर्भर है, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी ताकत का लोहा मनवाया है।

इस अवसर पर शिक्षकएमएलसी बाबूलाल तिवारी,रेलवे कल्याण समिति अध्यक्ष प्रदीप तिवारी,बुंदेलखंड दिव्यांग कल्याण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष मोहम्मद उमर, मध्य प्रदेश टीम के कप्तान कबीर सिंह, दिनेश यादव, हरीश कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा एवं संघर्ष सेवा समिति से बसंत गुप्ता,राजू सेन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।