हिंदी दिवस पर एपी इंटर कालेज में हुआ कवि सम्मेलन

सब भाषाओं में हिंदी की महिमा न्यारी है... पूरनपुर में आर्यसमाज ने हिंदी दिवस पर कराया कवि सम्मेलन, देर तक तालियों से गूंजता रहा एपी इंटर कॉलेज -कार्यक्रम में मौजूद कवि व पत्रकार हुए सम्मानित फोटो- पूरनपुर। विहँस रही भाषा के उपवन की हर क्यारी है, सब भाषाओं में हिंदी की महिमा न्यारी है। यह रचना पढ़ते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष पंडित राम अवतार शर्मा ने हिंदी की महिमा का बखान किया। हिंदी दिवस पर आर्य समाज द्वारा एपी इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां देर रात तक तालियों की गड़गड़ाहट होती रही। कार्यक्रम में कवियों, पत्रकारों एवं श्रोताओं को भी सम्मानित किया गया। नगर के सुविख्यात चिकित्सक एवं आर्य समाज के प्रधान डॉ तेज बहादुर सिंह तेजू द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसका संयोजन कवि व पत्रकार सतीश मिश्र अचूक एवं दिनेश वर्मा कनक द्वारा किया गया। काव्यपाठ करते हुए शाहजहांपुर से आए ब्रह्म मिश्र ने पढ़ा कि खोलकर आंचल से उसने एक सिक्का क्या दिया, यूँ लगा मानो जमाने भर की दौलत सौप दी। बदायूं से पधारे हास्य कवि पवन शांख्यधार ने पढ़ा की मूरख से ना बहस कर अपना आपा खोय। मूरख तो मूरख हुआ तू क्यों मूरख होय। बरेली से आए कवि अमित मनोज व गोपाल पाठक, लखीमपुर के सुनीत बाजपेई, पीलीभीत के संजय पांडे गौहर, अमिताभ अग्निहोत्री, बीसलपुर के बनवारीलाल मूरख ने काव्य पाठ करके समा बांध दिया। कलीनगर की एसडीएम व कवियत्री शिखा शुक्ला ने गीत पढा जिंदगी में अगर कोई गम आए तो हमें याद कर लीजिएगा सनम, जिसपर खूब तालियां बजीं। स्थानीय कवियों में आलोक मिश्र, विकास आर्य स्वप्न, देव शर्मा विचित्र, अमिताभ मिश्र, नीरांजना शर्मा, गोविंद वर्मा, डॉक्टर यूआर मीत और संयोजक सतीश मिश्र अचूक व दिनेश वर्मा कनक ने भी काव्यपाठ किया। संचालन करते हुए कवि सिद्धार्थ मिश्रा ने सुंदर काव्यपाठ भी किया। विधायक बाबूराम पासवान, एसडीएम शिखा शुक्ला एवं आयोजक डॉ तेज बहादुर सिंह तेजू , कॉलेज के प्रबंधक ठाकुर निरंजन सिंह, प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित राजू, सुभाष मिश्रा, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानी, डॉक्टर अनूप सिंह, डॉक्टर इंद्रेश विक्रम सिंह द्वारा सभी कवियों, मौजूद पत्रकारों, सहयोगियों व सुधी श्रोताओं को भी सम्मानित किया। मंच की तरफ से कार्यक्रम अध्यक्ष पं. रामअवतार शर्मा सहित सभी कवियों व विधायक बाबूराम पासवान सहित सभी अतिथियों ने आयोजक डॉक्टर तेजबहादुर तेजू को सफल आयोजन हेतु सम्मानित किया व आशीर्वाद प्रदान किया। यहां रामसनेही वर्मा, हर्ष गुप्ता, सुंदरलाल नेता जी, शैलेंद्र गुप्ता, अशोक खंडेलवाल, मुनेंद्र पाल सिंह, राम शरण मिश्र मयंक, अवनीश शुक्ला, अनुराग अवस्थी, मुकेश गुप्ता, दुर्वेश मिश्रा, संदीप खंडेलवाल, मुनीश, नवल किशोर पांडेय, अचलेंद्र मिश्रा, रिजवान, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे। एनसीसी केडिट्स व स्कूली छात्र छात्रों ने व्यवस्थाएं सम्हाली।