जुम्मे की नमाज से पहले भारी पुलिस बल का पैदल मार्च

in #sosal2 years ago

बुलंदशहर - एडीजी मेरठ राजीव सभरवाल के नेतृत्व में डीएम चंद्रप्रकाश व एसएसपी श्लोक कुमार ने शहर में भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया,दरअसल पिछले जुमे को प्रदेश में फैली अराजकता को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन ने मिलकर पैदल मार्च किया , बुलंदशहर वासियों के दिलों में विश्वास और भयमुक्त माहौल बनाने के लिए इस पैदल मार्च का निकाला गया, पैदल मार्च में पुलिस के सैकड़ों जवान शामिल थे पैदल मार्च को शहर के मुख्य बाजार समेत संवेदनशील इलाकों में निकाला गया , अल्पसंख्यक इलाकों में भी जाकर एडीजी, डीएम और एसएसपी ने लोगों से बातचीत कर समस्याओं को जाना, पैदल मार्च के दौरन बुलंदशहर डीएम चंद्र प्रकाश ने दो टूक कहाँ कि बुलंदशहर की आवो हवा किसी को भी नहीं बिगाड़ने दी जाएगी, बुलंदशहर में शांति थी और आगे भी शांति बनी रहेगी, बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार ने आश्वासन दिया कि सभी शहरवासियों से आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ रहने का संदेश अधिकारियों के द्वारा दिया गया हैं, साथ ही किसी तरह की अफवाह पर ध्यान ने देकर अफवाह फैलाने वाले कि सूचना तत्काल पुलिस को देने के लिए भी शहरवासियों को समझाया गया।Screenshot_20220616-191448_WhatsApp.jpg