1200ई पुराना है बुलंदशहर का इतिहास

in #sosal2 years ago

बुलंदशहर: भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के 75 जिलों में से एक है बुलंदशहर उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश के पश्चिम भाग की ओर बसा है इस जिले का हेड क्वार्टर बुलंद शहर में ही है । बुलंदशहर मेरठ डिवीजन के अंतर्गत आता है । यह शहर गंगा और यमुना दो नदियों के दोआब पर बसा है। बुलंदशहर के संस्थापक राजा अहिबरन थे । यह शहर पांडवों की राजधानी हस्तिनापुर के पास बसाया था । यहां पर बरन टावर की स्थापना भी राजा बरन ने ही की थी।

बुलंदशहर का इतिहास लगभग 1200 साल पुराना माना जाता है । बुलंद शहर का प्राचीन नाम बरन था । महाभारत काल में जब हस्तिनापुर का पतन हुआ तब पांडव का महत्वपूर्ण शहर आहार बन गया। आहार बुलंदशहर जिले के उत्तर पूर्व में स्थित है । तो 12 वीं शताब्दी में बरान साम्राज्य का अंत हो गया, 1192 में मोहम्मद गोरी ने भारत के बहुत सारे हिस्सों को अपने अधीन कर लिया था जिसमें बरन का किला भी था। इस किले पर कई शासकों ने हुकूमत की और अंत में इसे बुलंदशहर का नाम से जाना जाता है । बुलंदशहर एक फारसी शब्द है जिसका मतलब होता है उचाई पर स्थित शहर ।images (46).jpeg