कासगंज-हरि की पौडी की सफाई को लेकर गंगा सभा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन।

in #soron2 years ago

IMG-20220606-WA0026.jpg
कासगंज। श्री गंगा सभा ने सोमवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा है। हरि की पौड़ी की सफाई व्यवस्था कराए जाने की मांग उठाई है। सभा के पदाधिकारियों ने कहा है कि आगामी दशहरा पर्व आने वाला है। बाहरी प्रदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचेंगे। इससे पूर्व व्यवस्थाएं दुरुस्त कराए जाएं।
गंगा सभा के अध्यक्ष एवं सोरो पालिका के पूर्व अध्यक्ष कैलाश चंद्र कटारे के नेतृत्व में डीएम हर्षिता माथुर को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि आगामी दिनों में दशहरा पर्व संपन्न होगा। जिसमें प्रदेश सहित गैर प्रदेशों के भी तमाम तीर्थ यात्री गंगा स्नान के लिए घाट पर पहुंचेंगे। ऐसे में हरि की पौड़ी की सफाई व्यवस्था होना आवश्यक है। इन दिनों जल का भी अभाव है। पर्याप्त मात्रा में जल पहुंचाया जाए। साथ ही साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए।महामंत्री विष्णु चौधरी, सचिन महेरे, सार्थक मिश्र, शैलेन्द्र महेरे, राजीव तिबाड़ी, हेमन्त, कन्हैयालाल त्रिवेदी मौजूद रहे।

Sort:  

मंजिल तक पहुंचने के लिए सबका साथ जरूरी हैं, एक दूसरे के साथ से सबका विकास होना तय हैं। इसलिए सबको साथ लेकर चलो। 👍👍