Soniya Gandhi के मामले में विरोध प्रदर्शनों पर जेपी नड्डा ने कहा- ये सत्याग्रह नहीं, असत्य के लिए आग्रह

in #soniya2 years ago

सोनिया गांधी से ईडी की चल रही पूछताछ के विरोध में कांग्रेस पार्टी देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है.

कांग्रेस के इस प्रदर्शन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने निशाना साधा है.

जेपी नड्डा ने कहा है, ‘‘कांग्रेस का विरोध ‘सत्याग्रह’ नहीं है, ये असत्य के लिए आग्रह है. और सच बात तो ये है कि सत्य को ग्रहण लगाने की कोशिश है. ये जो मसला कांग्रेस पार्टी वाले उठा रहे हैं, वह न तो देश के लिए आवश्यक है और न ही पार्टी के लिए. ये एक परिवार को बचाने का घिनौना प्रयास है.’’

उन्होंने आरोप लगाया है, ‘‘करोड़ों करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है. उस घोटाले के बारे में एजेंसी को जवाब देना, ये उनकी आवश्यकता है, लेकिन यह परिवार अपने आप को देश और क़ानून से ऊपर समझता है. यदि कोई हिमाक़त करे, ये इन्हें नागवार लगता है.’’

मनी लाॅन्ड्रिंग क़ानून पर बुधवार को आए सुप्रीम कोर्ट के फै़सले का ज़िक करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अभी अभी सुप्रीम कोर्ट का फै़सला आया है जिसमें पीएमएलए और ईडी के क्षेत्राधिकार को बरकरार रखा गया है.''

''क़ानून अपना काम कर रहा है और क़ानून के सामने अपनी बात को रखना किसी व्यक्ति का अधिकार भी है और आवश्यक भी.’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘क़ानून से ऊपर समझने की कांग्रेस पार्टी की सोच चलने वाली नहीं है. देश नियमों से चलता है और नियम सबके लिए बराबर हैं. नियम और क़ानून का जवाब देना सबकी ज़िम्मेदारी है. मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी और इस परिवार को नियम के अनुसार चलना चाहिए.’’

कांग्रेस के आरोप

इससे पहले बुधवार की सुबह कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेताओं अशोक गहलोत, ग़ुलाम नबी आज़ाद, आनंद शर्मा और जयराम रमेश ने राजधानी दिल्ली में एक साझा प्रेस कॉन्फ़्रेंस की.

उन्होंने सरकार पर ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि देश में इन दिनों ईडी ने आतंक मचा रखा है.
AmRc67RgYaWTxvDAy3kqV9SZbUwf9AmijTuGdK32MNjuuvxaEwmgxg32wZv4cQAJ4MpAQL2bNCrv3vk7S7gVVWJxZhc6KNwmSnNmRUr33C7AH5k1fVVbKeYrzKCA3aNVMurRqb6Aqef9NN4qFjyo2Nw3BYqGBQT8.jpeg