सोनिया गांधी से ईडी की दूसरी बार पूछताछ, धरने पर बैठे राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया

in #soniya2 years ago

3766c3a1-b5ad-4b37-b7d6-33eaeb599159.jpg

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी आज दूसरी बार पूछताछ कर रहा है. आज क़रीब 11 बजे सोनिया ईडी के दफ़्तर पहुँचीं.

इसी बीच पूरे देश में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस के सांसदों ने दिल्ली में संसद भवन में गांधी मूर्ति के पास से विजय चौक के लिए मार्च निकाला. मार्च में राहुल गांधी भी शामिल थे और फिर वे विजय चौक पर धरने पर बैठ गए.

बाद में दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है.

मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "सभी सांसद यहाँ पर आए. वो महंगाई और बेरोज़गारी की बात कर रहे हैं. लेकिन पुलिस हमें यहाँ बैठने नहीं दे रही. अंदर (संसद में) बहस नहीं होने दी जा रही है और यहाँ वो हमें गिरफ़्तार कर रहे हैं."

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मार्च में शामिल कई दूसरे कांग्रेस नेताओं को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. इनमें रंजीत रंजन, केसी वेणुगोपाल, इमरान प्रतापगढ़ी और के सुरेश शामिल हैं.

कांग्रेस के प्रवक्ता अजय मानक ने कहा है कि राजनीतिक द्वेष की भावना से ये कार्रवाई की जा रही है.

इससे पहले 21 जुलाई को ईडी ने सोनिया गांधी से क़रीब दो घंटे तक पूछताछ की गई थी.

राहुल गांधी से भी इस मामले में ईडी कई घंटे पूछताछ कर चुका है.