अकीदत व एहतराम के साथ अदा की गयी ईदुल फित्र की नमाज

in #sonebhadra2 years ago

IMG-20220503-WA0099.jpgदुद्धी-दुद्धी सहित आस पास के क्षेत्रों में ईदुल फित्र का त्योहार पूरे अकीदत व एहतराम के साथ मंगलवार को मनायी गयी। सुबह करीब 8 बजे से बच्चे से लेकर बूढ़े अकीदतमन्द नमाजी नये-नये परिधानों में सर पर टोपी लगाये व ईत्र की खुशबू बिखेरते स्थानीय मखतब जब्बारिया ईदगाह पहुंचने लगे। इसके बाद नमाजियों ने ईदगाह के अंदर नमाज अदा की।नमाज अदा करने तक ट्रैफिक पूरी तरह बन्द कर दी गयी थी।लोगों को मौ. नसीरूद्दीन साहब(नसिरे मिल्लत) ने ईद की नमाज अदा करायी। वही दुद्धी जामा मस्जिद में 8:30 पर हाफिज रज्जाक द्वारा ईद की नमाज अदा कराई गई।इस इस दौरान दुआ के लिए उठे हजारों हाथों ने कौम की तरक्की के साथ समाज व देश की तरक्की की दुआएं भी मांगी। नमाज बाद लोग एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाईयां दी। नमाज बाद ईदगाह के बाहर लगे मेहमाने खास एडीशनल एसपी नक्सल विजय शंकर मिश्रा ,एसडीएम शैलेन्द्र मिश्रा, क्षेत्राधिकारी दुद्धी आशीष मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र प्रताप सिंह अधिशासी अधिकारी भारत सिंह को इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी के सदर मु. शमीम अन्सारी, सेकेट्री फतेहमुहम्मद खान ने खैरमकदम किया। तथा गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई भी दिए। वही दुद्धी तहसील क्षेत्र के आसपास के इलाकों जिसमें बघाडू,निमियाड़ी,सहित काफी जगहों पर अक़ीददत व एहतराम के साथ ईद की नमाज अदा की गई,जिसमे शासन द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पूरा का पूरा अनुपालन किया गया।इसके बाद लोग एक-दूसरे के घर जाकर सेवईयों सहित लजीज व्यन्जन का स्वाद चखा। बच्चे रंग-बिरंगी कपड़ों में अपने घरवालों व चिर-परिचितों से ईद की त्योहारी के लिए जिद करते नजर आये। सुरक्षा के दृष्टिगत चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहे। आई थानों के पुलिस के साथ पीएससी बल भी मुस्तैद थी।अवसर पर प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र प्रताप सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि वरिष्ठ उपनिरीक्षक शेषनाथ पाल, विमलेश सिंह, संदीप राय, जय प्रकाश शर्मा, अपने अधिनस्थ पुलिसकर्मियों व पीएसी के साथ मुस्तैद रहे।