पानी की तलाश में घटक कर आये हिरन की मौत

in #sonebhadra2 years ago (edited)

IMG-20220502-WA0148.jpgदुद्धी- बीजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज सोमवार को दोपहर में एक हिरण का गांव में शव पाया गया। शव पर कई जगह जख्म के निशान थे।, वहीं घटना के बाबत बताया गया कि उक्त हिरण पानी की तलाश में इधर उधर भटक रहा था। भटकते भटकते वह गांव की तरफ आ गया। तभी कुत्तों के झुंड ने उक्त हिरण पर हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। देखते ही देखते कुछ ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास किया परंतु तब तक हिरण की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने वन विभाग को उक्त घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम उक्त घटना स्थल पर पहुंच गई तथा हिरण का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वन विभाग के कर्मियों से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की पोस्टमार्टम के बाद ही हिरन की मौत की वजह स्पष्ट हो पायेगा की कुत्ते को काटने से उसकी मौत हुई है या किसी अन्य कारण से ,उसी आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।उपस्थित वन दरोगा सरोज सिंह, वन रक्षक अगस्तमुनि तिवारी, राजबली सिंह, सहित अन्य कर्मियों की मौजूदगी में पीएम रिपोर्ट आने के बाद वन चेक चौकी परिसर के पीछे दफना दिया जाएगा। गौरतलब है कि इस भीषण गर्मी में पानी की व्यापक किल्लत धीरे-धीरे होती जा रही है। जिससे इंसान तो इंसान जानवर भी इसकी जद में आ रहे हैं। फिर भी वन विभाग द्वारा जंगली पशू पंछियों के लिए पानी की सुदृढ़ व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके कारण यह इधर-उधर भटक रहे हैं और आबादी के तरफ रुख कर रहे हैं। जिससे आए दिन इनकी मौतें भी होती जा रही है।पर्यावरणविद तथा पशु पक्षी प्रेमियों ने संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि जंगलों में पानी की व्यवस्था की जाए ताकि उनके समस्याओं का समाधान हो सके।