30 तक खुद हटाये अतिक्रमण नहीं तो प्रशासन हटायेगा

ओबरा (सोनभद्र) : नगर के चोपन रोड पर भारी पैमाने पर हुए अतिक्रमण को हटाने को लेकर शुक्रवार को ओबरा एसडीएम रमेश कुमार की मौजूदगी में नगर के व्यापारियों संग ओबरा तहसील में एक बैठक की गई। बैठक में एसडीएम ने नगर के चोपन रोड के अतिक्रमण को हटाने के लिए सभी व्यापारियों से सहयोग करने की अपील किया।
बैठक में सड़क के किनारे से सात मीटर तक अतिक्रमण हटाने की सहमति बनाते हुए 30 जून तक स्वयं अतिक्रमण हटा लेने का समय दिया गया है। अन्यथा की स्थिति में एक जुलाई से प्रशासन स्वयं अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा। बता दें कि चोपन रोड की सड़क 1656076497984.pngपीडब्लूडी के अधीन है। इसको देखते हुए लगभग 25 दिन पूर्व पीडब्लूडी विभाग ने चोपन रोड पर हुए अतिक्रमण को हटाने को लेकर सुभाष चौराहा से 400 मीटर दूर तक मध्य सड़क से 45 फीट तथा 400 मीटर के बाद ओबरा बैरियर तक मध्य सड़क से 50फीट की दूरी तक नापी कर अतिक्रमण हटाने के लिए लाल निशान लगाया गया था। लेकिन इस नापी के अंर्तगत कई बड़े दुकान सहित दर्जनों बड़े-बड़े मकान टूट क्षेत्र में आ जाने से नगर में हड़कंप मचा हुआ था। इस हड़कंप की स्थिति से निपटने को लेकर ओबरा तहसील में हुई व्यापारियों संग बैठक में सड़क के किनारे से सात मीटर दूर तक पूरी तरह अतिक्रमण हटाने की सहमति बनाई गई है। इस मामले को लेकर अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि चोपन रोड पर सड़क के किनारे बनी सफेद पट्टी से सात मीटर दूर तक अतिक्रमण हटाया जाएगा। बैठक में उप जिलाधिकारी ओबरा रमेश कुमार, तहसीलदार सुशील कुमार,अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह सहित व्यापारी जीएन पाठक,रामदवन सिंह,वीरेंद्र मित्तल, पंकज गोयल, विनोद, राजेंद्र सिंह, सुशील गोयल, गौरव जैन,किशोरी लाल,सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।