ईद त्यौहार को लेकर धार्मिक संगठनों के लोगो के साथ शांति समिति की बैठक संपन्न

in #sonbhadra2 years ago

IMG-20220502-WA0110.jpg
दुद्धी- स्थानीय कोतवाली परिसर में आज सोमवार को करीब 11:30 बजे ईद त्योहार के मद्देनजर धार्मिक संगठनों के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक उपजिलाधिकारी दुद्धी की अध्यक्षता में संपन्न हुई की गई। शांति समिति की बैठक में विद्युत विभाग नगर पंचायत सहित अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे । वही उप जिलाधिकारी ने बताया कि मुस्लिम धर्म में रमजान का महीना सबसे पाक माना जाता है। कल ईद का त्यौहार है। आप सभी लोग इसे आपसी सौहार्द के साथ सामंजस्य बनाकर मनाते हैं।जो यहां के गंगा जमुनी तहजीब को प्रदर्शित करता है हम आशा करते हैं जो पहले से परंपरा बनी आयी है उसे आप जीवंत रखेंगे। इसके बाद क्षेत्राधिकारी दुद्धी आशीष मिश्रा ने मौजूद धार्मिक संगठनों के लोगों से शासन द्वारा भेजे गए गाइडलाइन के अनुरूप ही त्यौहार मनाने की अपील की। उपस्थित लोगों से बताया कि कोई भी नई परंपरा नहीं बनाई जाएगी। किसी तरह का आपको परेशानी हो तो आप हमें या थाने के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। अवांछनीय तत्वों पर निगाह रखी जा रही है।सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे। लोगों ने त्यौहार पर बिजली और पानी और साफ-सफाई की व्यवस्था सुचारू रूप से कराने की मांग की। जिसपर उपजिलाधिकारी ने संबंधितओं उक्त को सही कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र प्रताप सिंह, दुद्धी जमा मस्जिद के निवर्तमान सदर मोहम्मद शमीम अंसारी, सेक्रेटरी फतेह मोहम्मद खान, वरिष्ठउपनिरीक्षक शेषनाथ पाल, उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह, संदीप राय, इनामुल हक, महिला थाना प्रभारी सविता सरोज, के साथ काफी लोग मौजूद थे