Sonali Phogat: बेटी के सिर बंधी विरासत की पगड़ी, यशोधरा के नाम करवाई जाएगी जमीन जायदाद

in #sonalifogard2 years ago

Screenshot_2022-09-02-17-15-56-00_9917c490a6e042b6281de550e45a1525.jpg

भाजपा नेता सोनाली फोगाट के फार्म हाउस पर गुरुवार को उनकी तेरहवीं की रस्म क्रिया की गई। सुबह फार्म हाउस पर हवन यज्ञ हुआ। दोपहर बाद 3 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

इस दौरान यशोधरा के ताऊ कुलदीप फोगाट और स्वामी जसमेर सिंह ने बेटी के सिर पर विरासत की पगड़ी बांधी। कुलदीप फोगाट ने कहा कि यशोधरा का जहां दिल करेगा वह वहां रह सकती है। पूरा परिवार उसका ख्याल रखेगा। यशोधरा को हॉस्टल में रखने के बारे में पूरा परिवार बैठकर फैसला लेगा। वे जल्द की सोनाली की जमीन-जायदाद बेटी यशोधरा के नाम करवाने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।

जब यशोधरा 21 साल की हो जाएगी तो प्रॉपर्टी उसके नाम हो जाएगी। नाम इसलिए करवा रहे हैं ताकि कोई धोखाधड़ी कर जमीन अपने नाम न करवा लें। परिवार को अभी पता चला कि सोनाली की हत्या का आरोपी सुधीर सांगवान फार्म हाउस की जमीन लीज पर अपने नाम करवाना चाहता था।

भाजपा जिलाध्यक्ष पर भड़की सोनाली की जेठानी
फार्म हाउस पर तेरहवीं की रस्म पर आए भाजपा के जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र सिंह पर सोनाली की जेठानी भड़क गई। रस्म क्रिया के दौरान जेठानी सत्यबाला ने उनके सामने कहा कि 10 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार ने सीबीआई जांच शुरू नहीं करवाई। सरकार इस मामले में खानापूर्ति कर रही है। साजिश के तहत सोनाली की हत्या की गई है। जिसने करवाई है उसका चेहरा तो सामने आना चाहिए। गोवा पुलिस की कार्रवाई से हम संतुष्ट नहीं हैं।
Screenshot_2022-09-02-17-17-05-15_9917c490a6e042b6281de550e45a1525.jpg
भाजपा नेताओं ने बनाई दूरी
भाजपा नेता सोनाली फोगाट की तेरहवीं की रस्म पर सांसद बृजेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र, पवन खारिया ही पहुंचे। इसके अलावा अन्य वरिष्ठ नेताओं ने दूरी बनाए रखी।