पेयजल की किल्लत से मिली राहत्

in #sojat2 years ago

IMG-20220523-WA0043.jpg सोजत रोड
चौकीदारो की ढाणी मे आजादी के बाद पहली बार पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार व्यास ने विधायक कोष से ट्यूब वेल स्वीकृत करवा के लगवा दी
ट्यूबवेल लगने के 2 माह बाद भी पेयजल को तरसते निवासियों ने जताया विरोध
दरअसल
चौकीदारो की ढाणी स्थित ट्यूब वेल मे 24 घंटे पानी चलता है इसलिए जलदाय् विभाग ने ट्यूब वेल का कनेक्शन
जल की समस्या से जुझते सोजत रोड गाव मे जोड़ दिया
लेकिन चौकीदारो की ढाणी को पानी कनेक्शन से वन्छित रखा तो लोगो मे आक्रोश फूट पड़ा कि हमे पानी दिया जाए ओर
एक्स ई न महेन्द्र राठौर ने मौके पर पहुंच कर किया समस्या का निवारण
10 10 घरों मे बीच के नल लगवा कर समस्या समाधान का आश्वासन दिया ओर स्थानीय निवासियों को संतुष्ट किया
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार व्यास, रामलाल ओर चौकीदार समाज के पुरुष ओर महिलाये मौजूद रही