सोजत के आशुतोष जांगिड़ पुत्र जगदीश जांगिड़ का राजस्थान न्यायिक सेवा (RJS) में चयन होने एवं

in #sojat2 years ago

सोजत के आशुतोष जांगिड़ पुत्र जगदीश जांगिड़ का राजस्थान न्यायिक सेवा (RJS) में चयन होने एवं सोजत का नाम रोशन करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं सोजत न्यूज़ परिवार की ओर से

वरिष्ठ पत्रकार संजय देवड़ा
IMG-20220830-WA0443.jpg
RJS Result 2022: राजस्थान सिविल जज परीक्षा 2021 में शामिल उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आई है।

उच्च न्यायालय द्वारा सिविल जज आरजेएस रिजल्ट 2022 (RJS Result 2022) की घोषणा आज यानि मंगलवार, 30 अगस्त 2022 को की गई। इसके साथ ही, उच्च न्यायालय ने इंटरव्यू के चरण में सम्मिलित हुए सभी उम्मीदवारों के मार्क्स के साथ-साथ अंतिम रूप से सफल घोषित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट के आधार पर रोल नंब के साथ जारी कर दी है।

RJS रिजल्ट 2022 के लिए Direct Link पर क्लिक करें

RJS Result 2022: इन स्टेप में देखें रिजल्ट

राजस्थान उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट, hcraj.nic.in पर विजिट करना होगा।
इसके बाद, उम्मीदवारों को भर्ती सेक्शन में जाना होगा।
जहां आज (30 अगस्त 2022) की तारीख के सामने दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद सभी उम्मीदवारों के प्राप्तांक के साथ-साथ सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ओपेन हो जाएगी।
इसमें उम्मीदवार अपना रोल नंबर सर्च करके परिणाम जान सकेंगे।
जानें टॉपर्स लिस्ट
IMG-20220830-WA0483.jpg
राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा सिविल जज 2021 भर्ती के लिए जारी की गई मेरिट के अनुसार चयनित उम्मीदवारों की सूची में 214 अंक के साथ अंजलि जानू रही टॉपर, दूसरे स्थान पर दिशना गोलेछा सहित, तीसरी रैंक पर महावीर सैनी ने किया कब्जा, 120 पदों के लिए बुलाया गया था 366 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था।