राखी पर ये 5 सावधानी अवश्य रखें…

in #sojat2 years ago

image_search_1659835032395.jpgबहुत जगहों पर हमने देखा है कि राखी बांधते समय भाई सूखा नारियल या फल मिठाई हाथों में पकडता है,तो यह थोड़ा अटपटा सा लगा, इसपर और गहराई से पता किया तो कुछ बातें समझ आईं, जो इस प्रकार हैं
अपने भाई को सूखे-नारियल या गोले से मत बांधिये राखी…यह अच्छा नहीं है
राखी बांधते समय अपने भाई का हाथ भरा हुआ हो, तो ही राखी बांधी जाती है यह परम्परा है।
इसलिये बहने अपने भाई के हाथ में नारियल रखती हैं, भाई नारियल पकड़ता है और बहन राखी बांधती है।✊✊
हाथ भरा होने के पीछे यह कामना रहती है कि भाई के हाथ में सदैव लक्ष्मी बनी रहे। इसी कारण उसके हाथ में ‘‘श्री’’ फल अर्थात नारियल रखा जाता है। 💵💸
कुछ लोगों के यहॉ केले, मिठाई अथवा सूखे नारियल गोले भी रखे जाने लगे हैं- यह पूर्णत: गलत है। ❌❌
👉आप कहेंगे कि यह परम्परा है – तो समझ लीजिये यह परम्परा भूल-वश चालू हो गई है जिसे तत्काल सुधार लेना चाहिये। 😳
👩 कौन बहन चाहती है कि उसके भाई के हाथ सूखे रह जायें- यदि बहन नहीं चाहती है तो उसेअपने भाई के हाथ में ‘‘जलयुक्त श्रीफल ही रखकर राखी बांधना चाहिये।’’ 🙋‍♂️🏵
👉 और भाईयों को भी ध्यान रखना चाहिये कि वह श्रीफल से ही राखी बंधवायें।
😳
👉 रोचक जानकारी – परम्परा यह है कि शादी-शुदा बहने जब मायके आती हैं तो भाई के लिये नारियल और भाभी के लिये सूखा-गोला लाती है जिसे उनकी झोली में डालती हैं। कालांतर में इस सूखे गोले से कुछ बहनों ने गलती करते हुए भाईयों को राखी बांधना शुरु कर दी।
जबकि यह सूखा गोला सिर्फ भाभी के लिये होता है।
भाई के हाथ में श्रीफल ही रखा जाता है ?? ☺️
👇
क्या 5 सावधानी रखनी है-
1. राखी श्रीफल नारियल से ही बंधवानी है, सूखे गोले से नहीं। ☺️
2. नारियल नहीं है तो सिर्फ धन अर्थात कुछ रुपये हाथ में रखकर भी राखी बंधवा सकते हैं लेकिन इसके अलावा कुछ नहीं रखना चाहिये। परिस्थितिजन्य अक्षत मतलब बिना टूटे साबूत चावल भी रखे जा सकते हैं। ☺️
3. एक ही श्रीफल से पूरे परिवार के लोग राखी बंधवा सकते हैं, इसलिये अलग-अलग श्रीफल नही खरीदना चाहिये ।☺️
4. भाई को बहनों से कुछ लेना नहीं चाहिऐ इस मान्यता के अनुसार श्रीफल भी भाई अपने पास नहीं रखते सिर्फ हाथ में रखकर राखी बंधवाते हैं। वह श्रीफल बहन का ही होता है। ☺️
5. बहनों को प्रयास करना चाहिऐ कि वह अपने हाथ से रेशमी धागे की राखी बनाकर अपने भाई को बांधे। रेशम का धागा आसानी से बाजार में मिल जाता है। राखी कोई दिखावे की वस्तु नहीं है,रेशम का नहीं तो कलावे से बनाकर बांध सकते हैं

image_search_1659835006775.jpgimage_search_1659835032395.jpg