सोजत क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण कर हरियाली लाई जा रही हैं

in #sojat2 years ago

IMG-20220730-WA0084.jpgसोजत 30 जुलाई युतिका वेलफेयर सोसायटी के निदेशक जेठाराम गहलोत के प्रयासों से संपूर्ण सोजत क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण कर हरियाली लाई जा रही हैं इसी क्रम में धंधेडी,सोजत,चंडावल व अन्य विधालयों में पौधारोपण किया गया चंडावल में शनिवार को पौधारोपण के दौरान प्रधानाचार्य ओमप्रकाश चौधरी ने कहा कि पर्यावरण असंतुलन को दूर करने के लिए पौधारोपण अपरिहार्य है प्रकृति ने हमें बहुत सारे उपहार दिए हैं उनमें से पेड़ सर्व क्षेष्ठ उपहारो में से एक है इस मौके भीकाराम चौधरी ने कहा कि पेड़ धरती का श्रृंगार हैं ये हमें जीवन रक्षक आक्सीजन प्रदान करने के साथ साथ जीवन उपयोगी कई अनमोल उपहार प्रदान करते हैं युतिका वेलफेयर से जुड़े श्याम शर्मा ने कहा कि हमारे शास्त्रों में वृक्षों की महिमा बताकर उनके महत्व को समझाया हैं वृक्षों में देवी देवताओं का निवास बताया गया है प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में पांच वृक्ष तो लगाने ही चाहिए वहीं, पेड़ हमारे जीवन दाता हैं हमारा भी फर्ज बनता है कि हम उनका मान बढाये उनकी उपयोगिता को स्वीकार करें इस मौके संरक्षक मांगीदेवी, घेवर राम किरण चितारा ,हेमंत कुमार, चंद्र मोहन ओझा, विनोद कुमार, उषा किरण, मंजू व्यास, प्रवीण सिंगाड़िया राजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्रों व अध्यापक अध्यापिकाओं ने नीम ,कनेर ,शीशम ,आंवला ,बिल्वपत्र सहित कई पौधे लगाकर वृक्षारोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया

IMG-20220730-WA0082.jpg

Sort:  

Please follow me and like my post sir🙏🙏🙏🙏