गौवंश को इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में विशेष प्रकार के लड्डू खिलाए खिलाए गए

in #sojat2 years ago

IMG-20220810-WA0141.jpgगौसेवा संगठन गौसेवा गोविंदा सेवा संस्थान सोजत द्वारा गौवंश को इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में विशेष प्रकार के लड्डू खिलाए खिलाए गए संगठन के संदीप सैनी (पशु चिकित्सक) ने बताया कि परदेश में विकराल रूप ले रही लमफी रोग से गोवंश को बचाने के लिए इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में जैविक आटे में हल्दी, काली मिर्च और घी देसी शक्कर के करीब 25 किलो मिश्रण से विशेष प्रकार के लड्डू तैयार किए गए इन लड्डू को संगठन के सदस्यों द्वारा शहर के विभिन्न स्थानो पर विचरण करने वाले गोवंश को खिलाए जिससे इन स्थानीय गोवंश को इस दुर्लभ बीमारी से बचाया जा सके इस दौरान अर्जुन गहलोत , पिंटू, हेमंत टाक, द्लाराम जी ,हितेश गहलोत, कुलदीप, महावीर चारण, दलीचंद,प्रशांत ,आदि मौजूद थे