आखिरकार गणपति प्रतिमा का सिटीटैंक में विसर्जन कर ही दिया गया

in #sojat2 years ago

वर्थियम न्यूज पर देखे हर खबर सबसे पहले
संजय देवड़ा सोजत पाली राजस्थान IMG-20220909-WA0025.jpg
सोजत नगर में प्रशासन की सभी सावधानियों के बावजूद आस्था की भावना से आखिरकार गणपति प्रतिमा का सिटीटैंक में विसर्जन कर ही दिया गया बड़ी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद देर शाम गणेश जी की भव्य प्रतिमा का सिटीटैक में विसर्जन कर दिया एक दो तीन चार गणपति जी की जैजैकार, गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ जैसे गगन भेदी नारों से गणपति को विदाई दी गई लेकिन सोजत नगर में इस बार विदाई का नजारा अलग था गत दस दिन तक ठाठ-बाट से सोजत में आध्यात्म एवं भक्ति की जोरदार चमक बिखेरने वाले गणेश महोत्सव की रौनक विसर्जन के दिन बुझी बुझी नजर आई प्रशासन की सख्ती एवं डीजे पर प्रतिबंध के चलते इस बार सोजत नगरपालिका क्षेत्र में गणपति प्रतिमा विसर्जन का मेला बहुत प्रभावित रहा जिसके चलते नगरवासियों में रोष दिखाई दिया हर बार गणेश उत्सव में श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ शोभायात्रा जुलूस में रहती हैं कि बाजार में कदम रखने की जगह नहीं रहती यहां तक की आसपास के गांवों से लोग यह मेला देखने सोजत आते हैं लेकिन इस बार की पाबंदियों ने मेले की गरिमा को ही खत्म कर दिया यहां तक की रिद्धी-सिद्धी के दाता की प्रतिमाओं को जेसीबी से गैर परम्परागत तरीके से ही नाड़े में प्रवाहित कर दिया वर्षों बाद गणपति महोत्सव में ऐसी स्थिति देखने को मिली अनंत चतुर्दशी के दिन श्रद्धा भाव से गणपति की दर्जनों प्रतिमाओं को मेला स्थल रामेलाव तालाब पर लाया गया और वहां से खानाडा में विसर्जन के लिए नगर पालिका के वाहनों में रखकर जेसीबी द्वारा विसजिर्त किया गया उल्लेखनीय हैं कि प्रशासन की कड़ी शर्तों के चलते इस बार हर बार से श्रद्धालुओं की आधी भीड़ भी नजर नहीं आई सिटी टैंक के आसपास पानी पूरी एवं फास्ट-फूड एवं अन्य स्टाल लगाने वालों की कमाई भी बुरी तरह से प्रभावित हुई वहीं दिन भर प्रतिमाओं के आने का सिलसिला चलता रहा डीजे पर पाबंदी इतनी सख्त रही की प्रशासन ने क ई मंडपों में जाकर गाड़ियों पर लगे डीजे खुलवा दिए मजबूरन श्रद्धालुओं को ढोलथाली से गणपति की मनवार करनी पड़ी इस दौरान उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ , तहसीलदार,पुलिस उपाधीक्षक डा हेमंत कुमार ,चैयरमैन प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुम, पार्षद गण आदि सक्रीय दिखाई दिए