सोजत मां के प्रति लिखी गई 4 लाइन वीर बहादुर सिगांडिया सोजत

in #sojat2 years ago (edited)

IMG-20220601-WA0071.jpgसोजत मां के लिए लिखी गई 4 लाइन सोजत के बड़े ही दिलदार भाई साब 5 मिनट का टाइम निकल कर जरूर पढ़ें 🙏🙇

"मादरचौद" ये शब्द किसी के लिए नही है ?
क्षमा चाहता हूं आपको यह पोस्ट खराब लगेगी
आप सोचगे की यह आदमी कितना गंदा है जो फेसबुक पर गाली लिख रहा है वो भी इतनी गंदी लेकिन मुझे इसका कोई अफसोस नहीं क्योंकि
सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं,
सारी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए।

मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही,
हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए।

क्या वाकई में हम सभी महिलाओं का सम्मान/ इज्जत करते है ओर विशेषकर माँ जैसे दुनिया के सबसे पवित्र शब्द की, इस सृष्टि पर माँ शब्द ही एक ऐसा शब्द है जो दुनिया की सभी भाषा में एक समान है जिसका उच्चारण एक ही है।
✍🏻इस दुनिया का हर इंसान /आदमी माँ की इज्जत ओर सम्मान करता है ,माँ की पूजा करता है
माँ एक पवित्र शब्द है ,माँ शब्द की एक महिमा है हर इंसान माँ शब्द की भी पुजा करता है माँ शब्द का सम्मान व इज्जत करता है
✍🏻अक्सर हर आदमी सोशल मिडिया पर माँ से सम्बंधित कोई ना कोई पोस्ट शेयर जरूर करता है ओर फोलोवर को महसूस होता है यह आदमी कितना अच्छा है माँ की फोटो /पोस्ट शेयर कर रहा है
लेकिन हकीकत कुछ ओर है
इस देश में सबसे ज्यादा गाली में जो शब्द बोला जाता है /इस देश की सबसे बडी गाली है "मादरचौद "
तो महिलाओं का सम्मान कहा हुआ ये तो अपमान है की जो औरत गर्भ में 9 महिने तक दुख दर्द सहनकर कर बच्चे को जन्म देती है उसे माँ कहते है ओर उसी के नाम से इस देश में सबसे ज्यादा गाली बोली जाती है
👉🏻इस देश का कोई भी ऐसा राज्य नही है जहां ये गाली नही बोली जाती है
कोई भी ऐसा गांव या शहर नही जहाँ ये गाली नही बोली जाती है
✍🏻ये 100 % सत्य है की हम सभी ने भी ये गाली कही न कही प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष बोली या सुनी है लेकिन हम सभ्य कहलाने के लिए इसे कबूल नही करेगे इसी वजह से ये गाली देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है
क्या हम महिलाओं का सम्मान कर रहे है ?
👉🏻क्ई हिन्दी फिल्मों तक में ये गाली बोली गई
सेंसर बोर्ड ने आपत्ति की तो बस हटा दिया गया लेकिन फिल्म बनाते समय बोली जरुर गई
✍🏻वैसे तो हम हमारे देश को विशवगुरू कहते है उसका कारण हमारी संस्कृति ओर संस्कार सभ्यता को बताते है
लेकिन हम से अच्छे तो विदेशी अग्रेज है
ऐसा नही है की विदेशों में गालियां नही बोली जाती है
नोंनसेंस बीच ईडियट डाग मंकी पिंग ऐसी गालिया बोली जाती है लेकिन मां पर नहीं
लेकिन हमारे देश में अनपढ़ ओर ग्वार तो ये गाली बोलते ही है, पढे- लिखे बुद्धिजीवी भी ये शब्द बोलने में पीछे नही है तो बताओ सभ्य ओर सुशील कौन हुये भारतीय या विदेशी ?
विदेशों में गाली बोलना एक अपराध की श्रेणी में आता है ओर उसको लेकर सख्त कानून है ,जुर्माने ओर सजा का प्रावधान है
✍🏻क्या हमारा देश भी इस गाली से मुक्त हो सकता है ?
जब हमारा देश एक लाईलाज बिमारी "पोलियो" से लडकर संघर्ष कर मुक्त हो सकता है तो इस गाली से क्यों नही
✍🏻महिलाओं के आत्म सम्मान ओर इज्जत के लिए सरकारों को कानून बनाकर इस गाली /शब्द पर बैन लगाना चाहिए
सख्त कानून बनाना चाहिए जो भी सावर्जनिक ओर निजी स्थलों पर इस गाली का इस्तेमाल करता है बोलता हैै उसे सजा (दंड) होनी और उस पर जुर्माना लगाना चाहिए
चोरी करना अपराध है
टेक्स चोरी करना अपराध है
सार्वजनिक जगह ध्रुमपान व शराब सेवन अपराध है
देश में धुम्रपान मुक्त हो रहा है
शराब पर प्रतिबंध लग रहा है
नशे पर प्रतिबंध लग रहा है
लडाई झगडा करना अपराध है
सब कुछ अपराध है तो माँ के नाम से गाली बोलना या देना सबसे बडा अपराध होना चाहिए ?

ओरत के लिए माँ होना सबसे गौरव की बात है तो उस शब्द पर गाली क्या उसका अपमान नहीं

माँ के नाम पर बोली जाने वाली गालीयो पर बैन लगना चाहिए ओर गाली को अपराध की श्रेणी में लेना चाहिए
सरकार से अनुरोध है की वे इसे गम्भीर लेकर इस पर सख्त कानून बनाये

"यत्र नार्यस्तु पूज्‍यंते रमन्ते तत्र देवता"

(जहाँ नारी की पूजा (सम्मान) की जाती है,वहीं पर इश्वर का वास होता है।)
"जहाँ ओरत का सम्मान होता है वहां देवताओं का वास होता है"

इस शब्द का इस्तेमाल करने के लिए क्षमा ओर माफी चाहता हूँ
लेकिन ये भी चाहता हूँ इस शब्द पर भारत में बैन प्रतिबंध लगना चाहिए

✍🏻✍🏻वीर बहादुर सिंघाडिया

जब भगवान की तस्वीरों को कचरे में नही डालते गंदी जगह नही रखते तो माँ शब्द पर गाली क्यों ?
माँ एक पवित्र शब्द है
माँ शब्द से जुडी गाली पर प्रतिबंध लगना चाहिए
हम मन ओर ह्रदय से दृढ़ संकल्प ले की इस गाली को नहीं बोलेगे यही हमारी मातृ शक्ति की सच्ची पुजा होगी
माँ माँ होती चाहे वो मेरी हो या आपकी हो या उसकी उनके प्रति सभी को सम्मान रखना चाहिए।
आओ मिलकर शपथ ले माँ शब्द गरिमा को शर्मिंदा नहीं करेंगे।

Sort:  

सभी टीम मेबर की खबरों पर लाईक व कमेन्ट करो......