दुधारू एवं बीमार गायों के लिए वरदान बनें हरिओम गिरी महाराज

in #sojat2 years ago

दुधारू एवं बीमार गायों के लिए वरदान बनें हरिओम गिरी महाराज

 संजय देवड़ा

सोजत नगर के दांतिया बालाजी मंदिर पर हरिओम गिरी जी महाराज के सद प्रयासों से 350 गाए जिनमें दुधारू एवं बीमार गाएं शामिल हैं नव जीवन पा रहीं हैं प्रचंड गर्मी एवं चारे पानी की किल्लत के बावजूद महाराज के प्रयासों से 350 गाएं जिनमें दुधारू,बीमार गाएं बछड़े एवं बैल शामिल है कि देखभाल एवं पालन पोषण किया जा रहा हैं महाराज के साथ रहकर गाएं इतनी समझदार हो गई है कि वे महाराज की भाषा समझने लग गई हैं महाराज की एक आवाज पर सभी गाएं एक स्थान पर एकत्र हो जाती हैं हरिओम गिरी महाराज का कहना हैं कि सनातन धर्म में गायों की महिमा का बखान हैं जन सहयोग से वे गोशाला को भलीभांति चला रहें हैं हाल ही में प्रेरक भामाशाह अनोप सिंह लखावत की प्रेरणा से सामाजिक संस्थाओं भारत विकास परिषद् अभिनव कला मंच, पेंशनर समाज के गोरधन लाल गहलोत, चेतन व्यास, रामभजन बंसल, अशोक सांखला भरत सांखला आदि ने गोशाला का अवलोकन कर भामाशाहों से गायों की रक्षा के लिए महाराज का सयोग करने की अपील