सोजत में स्विफ्ट कार चोरी वारदात का पुलिस ने 12 घंटे में किया पर्दाफाश

in #sojat2 years ago

सोजत में स्विफ्ट कार चोरी वारदात का पुलिस ने 12 घंटे में किया पर्दाफाश

संजय देवड़ा सोजत पाली राजस्थान
IMG_20220823_211822.jpg
वॉर्थियम न्यूज के साथ

सोजत में स्विफ्ट कार चोरी वारदात का पुलिस ने 12 घंटे में किया पर्दाफाश दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर स्विफ्ट कार एलइडी एवं टीवी को पुलिस ने किया बरामद। पाली जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला के निर्देश से चोरियों के खुलासे के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सोजत सिटी थाना क्षेत्र चामुंडा मंदिर के पास मेहंदी फैक्ट्री से शिफ्ट कार टीवी एलईडी और लैपटॉप की चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई। सोजत सर्कल के पुलिस उप अधीक्षक डॉ हेमंत कुमार जाखड़ के सुपर विजन सोजत सिटी थाना अधिकारी सहदेव चौधरी मय जाप्ता द्वारा गहन अनुसंधान आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई। गिरफ्तार चोर अकबर खान निवासी सोजत व विनोद चौकीदार को गिरफ्तार किया गिरफ्तार किए गए शातिर चोरों से पुलिस द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही जिससे और चोरियों की वारदात के खुलासे के आसार लग रहे हैं।गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर मेहंदी फैक्ट्री से चोरी की गई स्विफ्ट कार, एलइडी टीवी और लैपटॉप पुलिस द्वारा बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए चोरों के खिलाफ अलग-अलग थानों में 48 मामले अपराध चोरी और नकबजनी के मामले दर्ज है।