भामाशाह द्वारा निर्मित मात्र दुग्ध पान कक्ष का हुआ लोकार्पण

in #sojat2 years ago

सोजत 19 जुलाई आचार्य रघुनाथ जैन स्मृति राजकीय चिकित्सालय में स्व,ठाकुर बलवंत सिंह लखावत की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती निहाल कवर लखावत द्वारा बनाए गए श्री करणी मातृ दुग्धपान कक्ष का लोकार्पण भारत विकास परिषद् एवं पेंशनर समाज के संयुक्त तत्वावधान में समारोह पूर्वक किया गया कक्ष की उद्घाटन कर्ता सोजत विधायक श्रीमती शोभा चौहान थी एवं मुख्य अतिथि सीडी देवल अध्यक्ष अखिल भारत गढ़वी चारण महासभा एवं पूर्व विधायक तथा अध्यक्षता जोगेश्वर प्रसाद संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जोधपुर जोन थे इस मौके विधायक श्रीमती शोभा चौहान ने कहा कि परोपकार की जड़ें पाताल तक गहरी होती हैं जो पुनीत कार्य श्रीमती निहाल कवर ने सोजत अस्पताल के लिए किया वह सभी के लिए अनुकरणीय है पूर्व विधायक सीडी देवल ने कहा कि मनुष्य जीवन में आकर इस प्रकार के पुनीत कार्य करना जीवन की सार्थकता को साबित करता हैं सभी को इस पुनीत कार्य से प्रेरणा लेनी चाहिए इस अवसर पर प्रेरक भामाशाह अनोपसिंह लखावत एवं अखैसिंह लखावत ने आगंतुकों का आभार ज्ञापित किया उल्लेखनीय हैं कि सभी के लिए अनुकरणीय उदाहरण बनी श्रीमती निहाल कंवर लखावत द्वारा अपने पति स्व, बलवंत सिंह लखावत की स्मृति में आचार्य रघुनाथ जैन स्मृति चिकित्सालय में नवजात शिशुओं की माताओ द्वारा बच्चों की फीडिंग के लिए बनाए गए करणी मातृ कक्ष के लोकार्पण के दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य जनों ने शिरकत की मंगलवार को हुए इस लोकार्पण कार्यक्रम में उदयभानु चारण,अजय चारण, , , सोजत पीएमओ डा राजेश गुप्ता, डा, चैनाराम चौधरी , देवीसिंह ,डा,निधिगुप्ता,डा, अशोक गहलोत,सीबीईओ नाहर सिंह राठौड़, चैयरमैन मंजू जुगल किशोर निकुंम, मनोहर कंवर,चंद्र मोहन ओझा,चैनराज अखावत,मदन छोटेवाला,पेंशनर समाज अध्यक्ष लालचंद मोयल,सोजत सेवा मंडल मंत्री पुष्पत राज मुणोत, अभिनव कला मंच अध्यक्ष गोरधन लाल गहलोत, सचिव चेतन व्यास उपाध्यक्ष श्याम लाल व्यास , मोहन लाल एम एल टी , पारस सोनी, कन्हैयालाल शर्मा, शंकर लाल, जवरीलाल बौराणा,, नेमीचंद वीरेंद्र लखावत, स्वरुप सिंह उदावत,गौतम तंवर, भोजराज सिंह, मनीष टांक, अब्दुल गनी ताजक, स्नेह लता लढ्ढा, सुल्तान सिंह, भजन बंसल, हितेंद्र व्यास,श्रीमती संतोष लखावत,मंजू लखावत, अन्नु कंवर, भावना धर्मेंद्र लखावत, अशोक बारहठ, शिवदत्त सिंह, प्रवीण भटनागर,सोनदान, कैलाश दान,सत्तुसिंह भाटी,राम स्वरूप भटनागर, अब्दुल समद राही, महेंद्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, प्रकाश सिंह, वासुदेव, रघुनाथ सिंह,रशीद गौरी,गुणवती मेहता, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जनों ने शिरकत की विधायिका द्वारा अस्पताल में हाल निर्माण डायलिसिस मशीन, जुगल किशोर निकुंम ने स्वयं के खर्च से भव्य गेट बनाने, गुणवती मेहता द्वारा अपने ससुर की स्मृति में लेबर रूम विस्तार कियाIMG-20220719-WA0017.jpgIMG-20220719-WA0018.jpg

Sort:  

सर जी आपकी 50 खबरों को लाइक कर दिया गया है

हमने आपकी खबरों को लाइक कर दिया आप भी हमारी खबरों को लाइक करे