राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति के मुख्य अतिथिय में अधिवक्ता चेंबर का शिलान्यास

in #sojat2 years ago

सोजत पाली

सोजत न्यायालय परिसर में राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति डॉ पुष्पेंद्र सिंह भाटी के मुख्य अतिथिय में 2 करोङ 20 लाख के लागत का अधिवक्ता चेंबर का विधिवत रूप से शिलान्यास किया गया समारोह की अध्यक्षता राजस्थान की पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य व विशिष्ट अतिथि पूर्व काबीना मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे व जिला एवं सत्र न्यायाधीश एम आर सुधार रहे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र वैष्णव व सभी पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत एवः बहूमान किया गया।
न्यायालय परिसर में अधिवक्ता चेम्बर्स शिलान्यास व सम्मान समारोह में राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति डॉ पुष्पेन्द्रसिंह भाटी ने कहा कि कृष्ण विधान से विधि के रथ को चलाता है उसे पार लगाता है उन्होंने वकीलों की और मुखातिब होकर कहा कि न्याय का मंदिर बेहतर बनेगा आपके पसीने की खुशबू से और बार की खुशबू विधि के रूप में फैलती रहेगी। अधिवक्ता विश्वास और सम्मान के लिए समाज का दर्पण बन कर काम करें। अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री सलाहकार एवं पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि अधिवक्ताओं की संख्या लगातार बढ़ने के कारण उनके बैठने के लिए जगह की नितांत आवश्यकता थी चेंबर बनाए जाने से उससे अधिवक्ताओं को काफी सहूलियत होगी यह आपकी मेहनत मेरे प्रयास और माननीय मुख्यमंत्री गहलोत साहब की मेहरबानी से सोजत के लिए सम्भव हो पाया है। विशिष्ट अतिथि पूर्व काबिना मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे ने कहा कि सोजत के लिए आर्य साहब ने विकास की गंगा बहाई है जो काबिले तारीफ है। इस मौके पर
शिवानी सेहरा न्यायिक मजिस्ट्रेट सोजत, नीलम नाहर अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट सोजत, रामदेव सिंह सान्दू एडीजे, विवेक शर्मा एडीजे पाली सुंदरलाल खायल सीजेएम, आनंद पुरोहित सुरेश कुंभट दिलीप सिंह कार्यक्रम में बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेंद्र वैष्णव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहै।Screenshot_2022-06-22-17-17-04-83_92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6__01.jpgIMG-20220622-WA0015.jpgIMG-20220622-WA0014.jpg