विधिक सहायता के प्रचार प्रसार बाबत विधिक सेवा योजना का प्रचार प्रसार किया जा रहा

in #sojat2 years ago

IMG-20220719-WA0019.jpg
माननीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पाली की पालना में विधिक सहायता के प्रचार प्रसार बाबत वर्चुअल माध्यम से विधिक सेवा योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैं। श्रीमती नीतू आर्य अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति सोजत एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशानुसार इसी क्रम में तालुका विधिक सेवा समिति, सोजत द्वारा आज दिनांक 19 जुलाई 2022 को अधिवक्ता श्री मानवेन्द्र भाटी द्वारा नालसा मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवा योजना 2015 को ऑनलाइन माध्यम सिस्को वेबैक्स से आमजन, पैनल अधिवक्तागण, पैरा लीगल वालंटियर, आमजन को इस योजना का लक्ष्य, उदेश्य, प्रावधानो के बारे में विस्तार से बताया । श्री भाटी ने भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों को बताते हुए मानसिक रोगियों को समाज का हिस्सा बताया तथा संविधान सभी को समान नजरिए से देखता है, अनुच्छेद 21 के अनुसार मानसिक रोगियों को भी उपचार का पूरा अधिकार है। उन्होंने विधिक सहायता हेतु विधिक सेवा संस्थानों की भूमिका के बारे में बताया। तालुका सचिव श्री कन्हैया लाल द्वारा इस वेबीनार का आयोजन करने में सहयोग प्रदान किया।