जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की भारत माता यात्रा प्रवेश करने पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया

in #sojat2 years ago

सोजत,जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की भारत माता यात्रा दोपहर 2.30 बजे सोजत मे प्रवेश करने पर मोड भट्टा चौराहा, तहसील परिसर के बाहर अधिवक्ताओ, दादाबादी के सामने प्रबुधजनों व जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

स्थानीय मोती चंद सेठिया आदर्श विद्या मंदिर मे आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नारायण चौधरी ने कहा की जन संख्या वृद्दि से देश का विकास अवरुद्ध हो रहा है इसके लिए जन संख्या नियंत्रण कानून जरूरी है। ये कानून सभी वर्ग पर अनिवार्य लागू होना चाहिए। कार्यक्रम को स्थानीय विधायक शोभा चौहान, फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष खीमा राम चौधरी, वरिष्ठ एडवोकेट आनंद भाटी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज त्रिवेदी ने संबोधित कर जनसंख्या नियंत्रण को राष्ट्र के विकास के लिए जरूरी बताया।

कार्यक्रम मे फाउंडेशन के प्रदेश संरक्षक महंत रामनाथ अवधूत, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुम,नारायण कुमावत, नेमिचन्द गहलोत, दीपसिंह राजावत,नगर अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राजपुरोहित, राकेश पंवार, , सुरेश सुराणा, , सोहन मेवाड़ा, लक्की जोशी, कल्याण नाथ, भवानी शंकर सोनी, राजेश गहलोत, महेस सोनी, जशोदा जागरवाल, बसंती कवर राकेश भटनागर आदि मौजूद रहे।
संचालन एडवोकेट प्रफुल्ल ओझा ने किया।

Sort:  

आपका बहुत धन्यवाद जो आपने मेरी खबरे लाइक व फॉलो किया और नही किया तो आप अब करदीजिए जिससे की हम एक दूसरे की खबरों को लाइक कमेन्ट जरूर कर सकेगे मेने तो मेरा काम कर दिया है सर अब आपकी बारी 🙏🙏. .... Sanjaydeora

आपका बहुत धन्यवाद जो आपने मेरी खबरे लाइक व फॉलो किया और नही किया तो आप अब करदीजिए जिससे की हम एक दूसरे की खबरों को लाइक कमेन्ट जरूर कर सकेगे मेने तो मेरा काम कर दिया है सर अब आपकी बारी 🙏🙏. .... Sanjaydeora