सोजत रोड पुलिस थाने के लिए भूमि आवंटन करने के लिए SDM ज्ञापन सौंपा

in #sojat-pali2 years ago (edited)

कस्बे के मुख्य बाजार स्थित पुलिस थाना परिसर में जगह कम होने से आमजन सहित पुलिसकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पुलिस थाने के लिए कस्बे से बाहर मुख्य सडक मार्ग पर अलग से जमीन आवंटन की मांग काफी वर्षों से की जा रही है।

वर्ष 1996 से कस्बे में पुलिस थाना व पुलिस चौकी एक ही परिसर में संचालित हो रही है। साथ ही आयुर्वेद चिकित्सालय भी इसी परिसर में चल रहा है।

पुलिस थाने की जगह कम होने से पुलिस कर्मचारियों को आवास सहित अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

दुर्घटना व अन्य कारणों से पकड़े जाने वाले वाहनों को रखने के लिए भी पुलिस के पास नहीं रहती। ऐसे में बड़े वाहनों को कई बार बाहर खड़ा रखना पड़ता है।

जिससे आवागमन की समस्या होती है। पुलिस थाने के लिए नई जगह आवंटित करने के लिए प्रशासन सहित जनप्रतिनिधि गत लम्बे समय से प्रयासरत है।

शुक्रवार को कस्बे के एक प्रतिनिधि मण्डल ने सोजत उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ को ज्ञापन सौंपकर बताया कि सोजत रोड-सोजत सिटी मार्ग पर खसरा 218 में करीब एक बीघा जमीन है।

जिसमें सुविधायुक्त पुलिस थाने का निर्माण हो सकता है। कस्बे के वीरेंद्र पुनिया, वेदप्रकाश, ओमप्रकाश, मुकेश, कानाराम, रमेश, निर्मल, दलपतसिंह, राजू , संजय जाट सहित ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी सोजत से की ।