मुख्यमंत्री सलाहकार आर्य ने की जनसुनवाई,अधिकारियों को दी हिदायत !!

in #sojat-pali2 years ago

सोजत/पाली(राजस्थान) नगर के भाटी भवन में मुख्यमंत्री सलाहकार निरंजन आर्य ने सोमवार को जनसुनवाई की ।

इस दौरान उन्होंने आमजनों की समस्याओं को सुना एवं मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए ।

उन्होंने प्रत्येक परिवेदनाएं के बारे में सम्बन्धित विभाग के अधिकारी से जानकारी लेते हुए परिवादी को नियमानुसार तत्त्काल राहत पहुंचाने के लिए निर्देशित किया ।

जनसुनवाई में बिजली कटौती , पेयजल म किल्लत , अतिक्रमण , सड़क , चिकित्सा म व्यवस्था , मौसम जनित बीमारियां ण समेत कई ज्वलंत मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कर समाधान के निर्देश दिए ।
  • जनसुनवाई के दौरान लोगों ने विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन भी सौंपे ।

  • सीरवी समाज ने जयपुर में छात्रावास के लिए मुख्यमंत्री द्वारा भूमि आवंटित करने पर आर्य का साधुवाद जताया ।

  • माली समाज , देवासी समाज , सरगरा समाजबंधुओं द्वारा आर्य का बहुमान किया गया ।

इस मौके प्रकाशसिंह मोहनलाल टांक , भदन पंवार , मनीष कच्छवाह , पालरिया , गोविंद दवे , भीकाराम सिरवी , लक्ष्मणराम गेहलोत , ताराचंद टांक , बालमुकुंद गहलोत , अर्जुन गहलोत , बिलावास सरपंच डिंपल सीरवी , संतोष पिल्लई , ताराचंद सैनी , सम्पतराज कुमावत , महेंद्र पालरिया , राजकुमार टाक , यारू खां , कमलेश सांखला , राजपुरोहित , बिशनसिंह सहित बड़ी पुष्पेन्द्रसिंह , चेतन संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।