अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील चन्द्र त्रिवेदी का हुआ भव्य स्वागत

in #social2 years ago

हरदोई@विपुल मिश्र पत्रकार

अखिल भारतीय साहित्य परिषद की हरदोई इकाई द्वारा स्थानीय आरआर इंटर कॉलेज के सभागार में 'नवसंवत्सर पर एक बृहद् कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जननिर्वाचित राष्ट्रीय अधास डॉ. सुशील चन्द्र त्रिवेदी 'मधुपेश' का भव्य नागरिक अभिनन्द हुआ। डॉ. त्रिवेदी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर बोलते हुए परिषद की स्थान मन्त्री डॉ. (श्रीमती) शीला पाण्डेय ने कहा कि त्रिवेदी जी अल्लीपुर महाविद्यालय के प्रबन्धक, प्रदेश के कई बहावों के संचालक व ऐसे ही अनेक सामाजिक सेवा से जुड़े विद्वान् समर्पित हैं।Screenshot_20220405-133241_WhatsApp.jpg

कार्यक्रम के इस अवसर पर सम्मान साहित्य परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त महामन्त्री डॉ. पवन पुत्र शादल, प्रदेश संयुक्त महामन्त्री डॉ. शिवमंगल सिंह 'मंगल', अवध प्रान्त के अध्यक्ष विजय उपाध्यक्ष उमेश शुक्ल, सहमहामन्त्री डॉ. डी. प्रचार मन्त्री सर्वेश पाण्डेय विधि, हरदोई इकाई के अध्यात स्वरूप पाण्डेय महामन्त्री डॉ. ईश्नर चन्द्र वर्मा मंच पर उपस्थित रहे अभिनन्दन में जनपद की प्रमुख संस्थाओं के अध्यक्षों द्वारा निवे माल्यार्पण किया गया; अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह, सम्मान पाम, पुस्तक-नेटभेट किए गए।

इस विस्तृत कार्यक्रम में जनपद के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ,बजरंगदल, विश्व हिन्दू परिषद, विद्वत्परिषद, अल्लीपुर महाविद्यालय स्टाफ के अलावा'संवेदना' संस्था सदस्यों सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। भारतीय परिप्रेक्ष्य में 'नवसंवत्सर' के माहात्म्म पर डॉ. ईश्वर चन्द्र वर्मा, डॉ. पवन पुत्र बादल, डॉ. शिवमंगल सिंह 'मंगल' विजय त्रिपाठी ने विस्तार से अपने विचार रखे। मंच संचालन अवध प्रान्त के मन्त्री सुशील कुमार वर्मा ने किया। डॉ. सुशील चन्द्र त्रिवेदी ने अपने उद्बोधन में अखिल भारतीय साहित्य परिषद को उन्नति के शिखर पर ले जाने का आवाहन किया। समापन राष्ट्रगीत से हुआ।!