अलविदा की नमाज के बाद हुई दुआ,,एएसपी पुलिस फोर्स के साथ रहे मौजूद

in #social2 years ago

बावन

अलविदा की नमाज बाद हुई दुआ

एएसपी पुलिस फोर्स के साथ रहे मौजूद

कस्बे में रमजान के आखिरी जुमे को अलविदा की नमाज पढ़ी गयी। नमाज बाद दुआएं की गई।
IMG-20220429-WA0023.jpg

रमजान के आखिरी जुमें की नमाज जामा मस्जिद बावन समेत 5 जगहों पर भारी संख्या में रोजेदारों ने अदा की। इसके अलावा अलविदा की नमाज ग्रामीण क्षेत्रों में शांति, सौहार्द और अकीदत के साथ संपन्न हुई। नमाज के चलते मस्जिदों में नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ी। नमाज के बाद मुल्क में शांति, सौहार्द, मुल्क, की तरक्की व भाईचारा रखने की दुआएं मांगी गई। अलविदा नमाज के चलते एएसपी पश्चिमी दुर्गेश सिंह और क्षेत्राधिकारी हरपालपुर अशोक त्रिपाठी के नेतृत्व में लोनार कोतवाल इंद्रेश यादव ने शांति बनाए रखने के लिए सभी मस्जिदों के बाहर कस्बा और कोतवाली के पुलिसकर्मियों की फोर्स लगा रखी थी। चौकी इन्चार्ज रजनीश त्रिपाठी ने हमराही नितिन,राहुल,अशोक,प्रफुल्ल,शहबाज,
मनदीप के साथ नमाज से पहले इलाके में गश्त की।नमाज से पहले जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज उबैदउल्ला ने तकरीर करते हुए कहा कि आज हमें बेहद दुख है कि रमजान रुखसत हो रहे हैं। इस माह हमने खुदा की बरगाह में इबादत व रोजा रखा और पांच वक्त की नमाज की तौफीक अता की। अल्लाह हमें इसी तरह नमाजी बनाए रखे। हाफिज असजद मियां ने कहा कि इस बार फितरा 30 रुपया प्रति आदमी रखा गया है जो ईद की नमाज अदा करने से पहले अदा करे। गरीब और परेशान की हर हाल में मदद करें। मस्जिद के बाहर टोपी व खजूर की दुकानों पर भीड़ रही। भारी सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल तैनात रहा।कस्बे के पूर्व प्रधान पति सैय्यद अनीशुल हसन और मौजूदा प्रधान पति हमीद अहमद पप्पू मंसूरी ने सभी रोजेदारों को ईद की अग्रिम मुबारकबाद दी। इस मौके पर शानू खान, सैय्यद याह याह, इंतजार हुसैन, हयात खान, हमीद अहमद पप्पू मंसूरी,अबुआला मंसूरी,आकिल मंसूरी,शीबू खान, नफीश कुरैशी, अनीस खान, शनील खान काजी, लईक काजी, मोनीश खान पप्पू के अलावा बावन पुलिस चौकी इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।