हरदोई

in #social2 years ago

#लायंस क्लब का 49वां अधिष्ठापन समारोह हुआ सम्पन्न, लायंस क्लब हरदोई उदय के #अध्यक्ष बने निहाल, #सचिव होंगे अविजित

1666059701573.jpg_________________________________________

"टीम हरदोई के कार्यो ने समाज मे लायंस क्लब की अच्छी छवि बनाई है, सेवा कार्यो में अग्रणी योगदान के कारण आज ये क्लब सर्वश्रेष्ठ है", उक्त बात आज 49 वें अधिष्ठापन समारोह में मंडलाध्यक्ष अभिनव सिंह ने कही। कार्यक्रम का शुभारंभ गणपति की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। सरस्वती वंदना सौम्या सिंह द्वारा तथा ध्वज वंदना मीना शुक्ला द्वारा प्रस्तुत की गई। लायंस क्लब हरदोई विशाल एवं लायंस क्लब हरदोई उदय के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया।

अधिष्ठापन अधिकारी लायन डी पी सिंह द्वारा वर्तमान सत्र की कमेटी की घोषणा की गई, जिसमे गौरव सिंह भदौरिया को एक बार पुनः सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु चयनित किया गया। सचिव तथा कोषाध्यक्ष क्रमशः अनूप पुरी एवं सतेंद्र गुप्ता को बनाया गया। वहीं नवीन क्लब हरदोई उदय में निहाल श्रीवास्तव को अध्यक्ष एवं अविजित मिश्र को सचिव बनाया गया। पीयूष खन्ना को कोषाध्यक्ष पद हेतु चयनित किया गया।

लायनेस क्लब में सोनी मेहरोत्रा को अध्यक्ष, सोनी पुरी को सचिव बनाया गया। क्लब की नवीन कमेटी को बधाई देते हुए अधिष्ठापन अधिकारी चित्रा दयाल ने सभी को उनके पद से संबंधित दायित्व एवं कर्तव्य बताये तथा उनसे पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने की बात कही। उन्होंने नए सदस्यों को शपथ भी दिलाई।

लायन गौरव सिंह भदौरिया ने पूर्व वर्ष किये गए कार्यो को बैठक में रखते हुए आगामी वर्ष की कार्ययोजना भी बताई। समारोह में कन्नौज, कायमगंज सहित अन्य जनपदों के लायन साथियों ने प्रतिभाग किया। टीम हरदोई के सदस्यों द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान वीर का सम्मान पीयूष खन्ना, अनूप पूरी एवं गौरव सिंह को प्रदान किया गया। क्लब के वरिष्ठ सदस्यों को मंडलाध्यक्ष द्वारा विशेष पिन देकर सम्मानित किया गया। संचालन अविनाश चंद्र गुप्ता एवं अशोक सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हरगोविंद सेठी, अखिलेश गुप्ता, प्रकाश खन्ना, अशोक गुप्ता, अनुराग मिश्र, मुनिराज सिंह, डॉ आलोक सिंह, अनिल सिंह, अश्विनी सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, श्यामजी गुप्ता, विभा सिंह, शांति सिंह, रेनू गुप्ता, मीना शुक्ला, कंचन खन्ना, केशव गुप्ता, गौरव गुप्ता, तन्मय गुप्ता, मनीष मिश्र, गौतम गुप्ता सहित क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थिति रहे। समारोह के समापन पर सचिव अनूप पुरी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।