रक्तदान जीवन का सबसे पुनीत कार्य है 5 महिलाओं सहित 153 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

in #social2 years ago

जयपुर के बगरू विधानसभा क्षेत्र के बड़ के बालाजी बस स्टैंड पर स्थित हनुमान जी गणेश जी के मंदिर परिसर में आदि किसान फाउंडेशन के तत्वाधान में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ रक्तदान शिविर का शुभारंभ सुबह 9 बजे गणेश जी व बालाजी के पूजन के साथ शुरू हुआ, शिविर में रक्तदान करने के लिए युवाओ मे उत्साह दिखते हि बन रहा था,शिविर में चांदपोल जनाना अस्पताल व डॉ रामपाल ब्लड बैंक के डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं उपलब्ध करवाई शिविर में 5 महिलाओं सहित 153 लोगों ने रक्तदान किया शिविर में मुख्य अतिथि रहे बगरू के पूर्व विधायक डॉ कैलाश वर्मा ने कहा कि एक रक्तदाता अपना रक्त देकर दूसरे घर में खुशियां भरता है, इस से बड़ा कोई पुण्य कार्य नही है,
वही अपने उद्बोधन में बगरू जनसेवक जितेंद्र लेखरा ने कहा कि रक्तदान करके हम दूसरों का जीवन बचा सकते हैं रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है अखिल भारतीय हरियाणा गोड़ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरधीचन्द शर्मा व बाबू लाल टिलावाला ने कहा कि समाज में ऐसे समाज सेवा के कार्य में बड़चकर भाग लेना चाहिए डॉ देवेन्द्र सिंह चौहान, डॉ रामचंद्र घासील,रुचिर शर्मा रक्तदान करने से होने वाले फायदों के बारे में बताया,शिविर में विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र कुमार शर्मा,लोकेश सोनवाल ,कांता सोनवाल, जितेन्द्र लेखरा, सी एम भदाला, सुभाष डसानिया,कमल किशोर मीणा ने भी विचार व्यक्त किये अतिथियो ने रक्तदाओ को प्रशनशा पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया,अथितियों का आदिकिसान फाउंडेशन के सुरेश शर्मा, भवर सिंह, गोपाल शर्मा, पवन शर्मा, चंद्रमोहन, जितेन्द्र प्रताप सिंह, सोहन शर्मा, रामराय शर्मा, अनिल शर्मा, सुरेश चौधरी, दिनेश शर्मा, विजय वर्मा ने अतिथियों का माला पहनाकर व मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया। अपना समय दें और इस को सफल बनाएं इस दौरान आदि किसान फाउंडेशन की पूरी टीम उपस्थित रही , सुरेश बोहरा सुरेश पंडित भंवर सिंह चंद्र मोहन शर्मा गोपाल शर्मा सोहन शर्मा राम राय शर्मा,अनिल शर्मा, सुरेश चौधरी जितेंद्र प्रताप सिंह राठौड़, दिनेश शर्मा विजय वर्मा सुशील शर्मा, कैलाश बोहरा गौ सेवक एवं सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे
IMG-20230205-WA0011.jpg