आत्मनिर्भर गौशाला की आधारशिला रख मनाया जन्मदिन

in #social2 years ago

IMG-20220613-WA0008.jpg
भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री एवं गौ अभ्यारण बघौरा के संचालक , यमुना रक्षक दल के राष्टीय महासचिव, रूरल बिजनेस हब के सलाहकार, बरिष्ठ समाज सेवी प्रदीप पटेल (सर जी) ने अपने जन्म दिवस पर ग्राम गड़वा में माता जी रानीदेवी, पिता जी जगदीश प्रसाद निरंजन से मार्गदर्शन लेके आत्मनिर्भर गौशाला का भूमि पूजन किया, इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस गौशाला से गौमूत्र, एवं गोबर से अंत्येष्टि के लिए लकड़ी बनाई जाएगी,दूध ,घी,जैविक खाद एवं कीटनाशक दवाएं बनाए जाएंगी यह गौशाला बुंदेलखंड की पहली गौशाला बनेगी जो आत्मनिर्भर गौशाला होगी। IMG-20220613-WA0007.jpg इस मौके पर ग्राम प्रधान अनिल पटेल एवं जेपी पटेल अकैडमी के प्रबंधक कमलेश पटेल, आयुष गुप्ता, बीके निरंजन, पं. रामस्वरूप दुवेदी, पवन पटेल लारौनी, अलख प्रकाश गौतम, पूरनलाल आचार्य जी, गुरदयाल दाऊ, अशोक कुमार पटेल, वर्ष भान सिंह, प्रभु दयाल, महेंद्र सिंह पटेल, रामकुमार पटेल, शक्ति, करण सिंह, शंकर पटेल, बुध सिंह, गजराज सिंह, राघवेंद्र सिंह, नरेंद्र दाऊ, परमलाल पटवा, सत्य प्रकाश, वीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार, रमेश लल्ला, राम जी, जवाहर लाल आचार्य जी, अर्जुन सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्ट - राजीव दीक्षित,झांसी