पत्रकारों के दिवास्वप्न को मूर्तरुप दिया आशुतोष सिंह ने, दुनियाभर के कलमवीरों को बधाई

in #social2 years ago (edited)

IMG-20220803-WA0150.jpg

आप सभी मित्रों शुभचिंतकों को नमस्कार।।
मैं बहुत दिनों से प्रयास में था कि एक खुला पत्र आप सभी को लिखूँ लेकिन समयाभाव के चलते आप लोगों से इतने समय दूर रहा। मित्रों इस समय आधुनिकता की दौड़ में दुनियां सरपट दौड़ रही है लेकिन हम मीडिया कर्मी बहुत पीछे हैं। आज भी हमें हमारे संस्थान दोयम दर्जे का कर्मचारी समझते हैं। आप कितनी भी मेहनत क्यों न कर लें लेकिन बॉस शाबाशी कभी नहीं देते... ना ही आपको आप की खबरों पर सराहना दी जाती है... मैंने वह दौर देखा है जब खबरों पर सराहना भी दी जाती थी... लेकिन अब वह समय खत्म हो चुका है... मीडिया संस्थान पत्रकारों को सिर्फ अपना हथियार समझती हैं, इसके साथ ही गुलाम भी ।। अगर आप संस्थानों के अनुसार नहीं चलेंगे तो आपको बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। मजीठिया समिति के बाद तो हालात और भी भयावह हो गए हैं।। हमारे उत्तर भारत में कहावत है "जो बोले सो कुंडी खोले".... यहां पर कोई भी खुल कर बोलना नहीं चाहता... मित्रों आप अपने हृदय से पूछें जितनी लगन और मेहनत के साथ आप कार्य कर रहे हैं क्या उतना मेहनताना हम लोगों को मिल रहा है.. आपका जवाब ना में ही होगा... शायद नहीं मिल रहा...! लेकिन आज भी हमारे कुछ साथी दूसरे माध्यम से परिवार का भरण पोषण करने को मजबूर है... उन्हें न ही अपने पेशे की इज्जत का ख्याल है और नहीं समाज और अपने परिवार की इज्जत का.... यही कारण है कि आज कुछ हमारे साथी संस्थानों से लेने की जगह उल्टा देते हैं... यह कड़वा है लेकिन सच है....

मित्रों अब मैं मुद्दे पर आता हूं...
अगर आपको एक खबर पर... 1000 नहीं 2000 नहीं 10000 नहीं बल्कि एक खबर का आपको मेहनताना एक लाख से पांच लाख या असीमित भी मिल सकता है.... आप सोच रहे होंगे कि यह तो पागल हो गया है... जी नहीं... मैं बिल्कुल सही बोल रहा हूँ और सौ फीसदी सच कह रहा हूं... यह सच कर दिखाया है वर्थियम प्लेटफार्म... एक ऐसा प्लेटफॉर्म जो आपकी मेहनत का सम्मान ही नहीं करता बल्कि आपके भविष्य को लेकर भी चिंतित है.... इस प्लेटफार्म को बनाने में लगभग 5/7 वर्ष लगे हैं... इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से आज दुनिया के 208 से अधिक देश हमारी खबरों को पढ़ रहे हैं... इस मंच के माध्यम से आप महीने में ₹50 हजार से लेकर 5 लाख या असीमित आय प्राप्त कर सकते हैं.... भारत में ऐसा कौन सा संस्थान है जो आपको इतना वेतन दे सकता है...!

हम पत्रकारों/कलमवीरों के लिए शुभचिंतक एवं परम आदरणीय श्री आशुतोष जी ने यह प्लेटफार्म तैयार किया है।। इस प्लेटफार्म को बनाने में उन्होंने अपना सर्वस्व बलिदान दिया है... इसके साथ ही परम आदरणीय शरद शुक्ला जी और इस मंच को बनाने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले तकनीकी अधिकारी विशाल वर्मा जी की पूरी टीम ने Wortheum को बनाने में दिन रात एक कर दिया।। आज यह प्लेटफॉर्म हमारे सभी सपनों को पूरा करने जा रहा है।।
इस वर्थियम प्लेटफार्म को यहां तक लाने में लीडर्स की भूमिका को किसी भी तरीके से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता .... आज जो यह वृहद वृक्ष बन चुका है, उसके पीछे लीडर्स की टीम का बड़ा योगदान है... परम आदरणीय शरद जी के मार्गदर्शन में टीम लीडर्स ने दिन रात एक कर दिए और आज हमारे साथ 10,000 से अधिक साथी हैं...
मेरा कहने का तात्पर्य सिर्फ इतना है कि परम आदरणीय आशुतोष जी, परम आदरणीय शरद जी एवं टीम लीडर्स ने जो मेहनत की है उसका परिणाम सभी के सामने है... अब सिर्फ आपको वर्थियम को अपना प्लेटफार्म मानकर आगे बढ़ना है...

यहां बताना बेहद आवश्यक हो जाता है टीम लीडर्स को यह वृहद वृक्ष बनाने में पत्रकार साथियों द्वारा उपहास भी झेलना पड़ता था... पत्रकार साथी लीडर से कहते थे... कि कहीं ऐसा हो सकता है कि एक खबर पर 50 हजार से ₹5 लाख तक सिर्फ ख़बर लाइक करने से मिल सकते हैं... लेकिन यह सच कर दिखाया है..... इस प्लेटफार्म के आने के बावजूद भी आप नहीं जाग सकते तो भगवान भी साक्षात रुप से आ जाएं तो आप का भला नहीं कर सकते...!

वर्थियम आप को वह देने जा रहा है जिसकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी... बस आप अपनी खबरों को नियमित रूप से भेजें.... अधिक से अधिक लोगों की खबरों को लाइक करें.... निश्चित रूप से आप अपने परिवार का भरण पोषण सम्मान के साथ कर पाएंगे...

मैं व्यक्तिगत रुप से भाई अरुण बाजपेई जी और भाई सुरेश सैनी जी का हृदय तल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं जो मुझे यहां पर लेकर आए... और उसके बाद परम आदरणीय शरद जी ने जो मुझे एक दिशा दी शायद दुनिया में कोई नहीं दे सकता... परम आदरणीय आशुतोष सर और शरद सर ने मुझे वह दिया है जिसकी मैं कभी कल्पना भी नहीं कर सकता था... 23+ पत्रकारिता के करियर में मैंने बहुत कुछ देखा है... लेकिन आज जो प्राप्त हो रहा है शायद दिवास्वप्न हो सकता है.... लेकिन अब यह हकीकत बनने जा रहा है... शरद सर के साथ हमारे लीडर्स भाई अरुन वाजपेयी जी, बृजेश मिश्रा जी, अजय मिश्रा जी, अश्वनी जी, सूरज जी, प्रिय भाई अजय अलीगढ़ जी, अत्री साहब, भाई साहिल जी और अंत में प्रदीप रावत... इन सभी ने यहां तक पहुंचाने में दिन रात एक कर दिया...

आज यह पत्र लिखने का उद्देश्य भी है... कि आज हमारे परम आदरणीय फाउंडर श्री आशुतोष सर का जन्मोत्सव भी है... मैं प्रभु श्री गिरिराज धरण से प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर आपको वह सब कुछ दे जो आप प्राप्त करना चाहते हैं...

जय हिंद

Sort:  

Good news 👏

Congratulations friend!

आशुतोष जी को मेरी तरफ से जन्मदिन की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं और प्रदीप रावत जी को यह लेख लिखने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद मुझे बहुत अच्छा लगा जो आपने इस प्लेटफार्म के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया और आपने सभी के प्रति सहयोग बनाए रखा और मुझे उम्मीद है की आगे भी ऐसे ही सहयोग बनाएं रखेंगे मैं आपके साथ हमेशा सहयोग बनाए रखूंगा Wortheum प्लेटफॉर्म की पूरी टीम को मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं! Keep it up

Good

सही कहा सर जी आपने सही राह दिखा रहे हे ऐसा प्लेटफार्म कोई नहीं दे सकता जो पत्रकारिता क्षेत्र में कम समय में कर दिखाया,,👍🏻👍🏻🙏आपका आशीर्वाद हमारी मेहनत जरुर रंग लायेगी

जन्मदिन दिन की हार्दिक शुभकामनाएं 🎂🎉

Good sir congratulations

Congratulations friend!

आशुतोष जी को मेरी तरफ से जन्मदिन की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं और प्रदीप रावत जी को यह लेख लिखने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद मुझे बहुत अच्छा लगा जो आपने इस प्लेटफार्म के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया और आपने सभी के प्रति सहयोग बनाए रखा और मुझे उम्मीद है की आगे भी ऐसे ही सहयोग बनाएं रखेंगे मैं आपके साथ हमेशा सहयोग बनाए रखूंगा Wortheum प्लेटफॉर्म की पूरी टीम को मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं! Keep it up