पूर्व विधायक संजय प्रताप ने किया बस्ती बीडीए में स्थायी सचिव के नियुक्ति की मांग

in #social2 years ago

1662127403608_3.jpg

बस्ती । रूधौली के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर विकास प्राधिकरण बस्ती में स्थायी सचिव की नियुक्ति कराकर विकास कार्यो में तेजी लाये जाने और अवर अभियन्ता एवं कर्मचारियों के द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाये जाने का आग्रह किया है।

1662127403608_3.jpg
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में पूर्व विधायक संजय प्रताप ने कहा है कि विकास प्राधिकरण बस्ती में स्थायी सचिव की नियुक्ति न होने के कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। वर्तमान में सचिव पद का अतिरिक्त कार्य प्रभार एसडीएम को दिया गया है। ऐसे में अतिरिक्त प्रभार के रूप में कार्य करने वाले अधिकारी कार्यालय में समय नहीं दे पा रहे हैं जिसके कारण बस्ती शहर विकास कार्य में पिछड़ता जा रहा है। अन्य विकास प्राधिकरणों की तरह बस्ती बीडीए में कोई विकास का कार्य नहीं हो पा रहा है न ही इनके द्वारा किसी योजना के अर्न्तगत जमीन का अधिग्रहण कर भवन का निर्माण कराकर लोगों को लाभान्वित ही किया गया है। केवल बीडीए के कर्मचारियों और अभियन्ताओं के द्वारा शहर में मानक के विपरीत नोएडा जैसे विकास प्राधिकरण के दर पर वसूली की जा रही है जिससे यहां के लोगों में काफी आक्रोया है। उन्होने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि विकास प्राधिकरण बस्ती में स्थायी सचिव की नियुक्ति कराकर विकास कार्यो में तेजी लाये जाने और अवर अभियन्ता एवं कर्मचारियों के द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाय।
यह जानकारी पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।
sanjay pratap jayaswal.jpg