एक दिवसीय शिविर में महिलाओं को जागरूक व आत्मनिर्भर बनने के गुण बताए

in #sociallast year

बिलासपुर।संतुलन वेलफेयर सोसाइटी पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया इसमें स्वयं सहायता समूह चलाने वाली महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं के बारे में बताया गया साथ ही समूह से अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने का आग्रह किया गया।गुरुवार की दोपहर क्षेत्र के फातिमानगर गांव स्थित संतुलन वेलफेयर सोसाइटी पर जिला खादी ग्रामोद्योग के द्वारा आयोजित किए गए इस शिविर में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी मनोज कुमार ने महिला/पुरूष स्वयं सहायता समूह,स्वास्थ्य कार्यक्रम, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना,बच्चों के लिए स्पोर्ट क्लास,युवाओं के लिए प्रोढ़ शिक्षा, आत्मा निर्भर कौशल विकास कार्यक्रम, परिवार के मामलों में कानूनी सलाह,महिला परिषद् आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।इस दौरान कोतवाली की अपराध निरीक्षक ज्योति सिंह ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनकर अपनी व परिवार की सुरक्षा के टिप्स बताएं।इस दौरान सोसायटी से जुड़कर विभिन्न क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह चलाने वाली करीब दो महिलाओं ने शिरकत की।जहां महिलाओं को समूह के माध्यम से अधिक से अधिक महिलाओं जोड़े जाने का आग्रह किया गया।शिविर के आयोजक सोसायटी के संस्थापक एडवोकेट वास्तु रेगी ने बताया कि उनकी सोसायटी महाराष्ट्र में बहुत अच्छे कार्य कर रही है,तभी इस सोसायटी ने वर्ष 2015 में उत्तरप्रदेश में सोसायटी के माध्यम से करीब एक हजार महिलाओं को जोड़ा जो आज के समय में विभिन्न क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह चलाकर योजनाओं का लाभ ले भी रही है और दिला भी रही है।इस मौकें पर ग्राम प्रधान मंजीत,किसान नेता शिवदेव सिंह भट्टी,बीडीसी बब्ली,विसलन,बलकार मसीह,प्रिया जॉन,