क्षेत्र के उपचुनाव से लेकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव में दिखाया जलवा*

in #social2 years ago

!! बुंदेलखंड में जनता जनार्दन ने दिया आशीर्वाद, भारतीय जनता पार्टी छतरपुर के जिला अध्यक्ष मलखान सिंह चौहान के नेतृत्व में छतरपुर जिले में खिला कमल.!!
बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव से लेकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव में दिखाया जलवाIMG_20220807_080832.jpg

बुंदेलखंड में भारतीय जनता पार्टी छतरपुर जिले के जिला अध्यक्ष मलखान सिंह चौहान की लोकप्रियता दिन दूनी रात चौगुनी लगातार पूरे जिले में बढ़ती जा रही है l पार्टी के प्रति मेहनत और समर्पण भाव को देखते हुए जिला संगठन के सभी पदाधिकारी कंधे से कंधा मिलाकर के जिले भर में बूथ स्तर तक को पार्टी को मजबूती प्रदान कर रहे हैं, उसी का नतीजा है कि बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव से लेकर जिले भर के सभी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की बंपर जीत हुई है l इतना ही नहीं जिला अध्यक्ष मलखान सिंह चौहान के नेतृत्व में बिजावर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक राजेश शुक्ला (बब्लू भैया) को भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल करवाया गया है l तो वहीं महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता रहे राकेश पाठक को भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल करवाया गया है, हाल ही के दिनों में उनकी पत्नी श्रीमती हेमलता राकेश पाठक भारतीय जनता पार्टी से समर्थित जनपद पंचायत नौगांव की अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं l छतरपुर जिले में नगर पालिका परिषदों एवं नगर परिषदों में वार्ड पार्षदों से लेकर जनपद पंचायतों में अध्यक्ष व ग्राम पंचायतों में सरपंचों और जिले का सबसे महत्वपूर्ण और बड़ा पद जिला पंचायत अध्यक्ष पर भी भारतीय जनता पार्टी की ही जीत हुई है l अधिकांश नगर पालिका परिषदों एवं नगर परिषदों में भी भाजपा का ही अध्यक्ष बनाया जाना है, केंद्रीय एवं प्रांतीय नेतृत्व ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा जिला अध्यक्ष मलखान सिंह चौहान की प्रशंसा की गई है!