मिशन आत्मसंतुष्टि ने 120 वर्षीय महिला की देखभाल का लिया ज़िम्मा

in #social2 years ago

FB_IMG_1665857096868.jpgहरदोई। सामाजिक संस्था शिवपाल सिंह जनकल्याण समिति द्वारा संचालित मिशन आत्मसंतुष्टि के संचालक राजवर्धन सिंह 'राजू' ने बताया कि उनकी संस्था के लिए आज का दिन विशेष है, क्योंकि आज के दिन ही संस्था में हरदोई जनपद की सबसे अधिक उम्र यानी 120 वर्ष की रामरानी का आगमन हुआ है। मूल रूप से परसोला गाँव की निवासी क्षत्रिय समाज की बुजुर्ग माता जी की दो बेटियाँ हैं जिनकी भी उम्र क़रीब 90 वर्ष के आस पास है, ने संस्था के बारे में जानकारी करके उनके मोबाइल पर सूचना दी कि हमारी माता जी जो कि अत्यधिक बुजुर्ग हो चुकी हैं व हम दोनो लोग भी काफ़ी बुजुर्ग हो चुके हैं। इनकी कोई भी देखभाल करने वाला नही है। भरा पूरा परिवार होने के बावजूद भी किसी के पास इनके लिए फ़ुरसत नही है। पूछा, क्या आप अपने पास रखकर इनकी देखभाल कर सकते हो? राजवर्धन ने बताया कि उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी कि हमको इन माता जी की सेवा करने का अवसर मिलेगा। बताया, हमारी टीम तुरंत परसोला के लिए निकल ली व माता जी को सीधे अपने मिशन कार्यालय मंगलीपुरवा फाटक लेकर आए। कहा, माता जी पूरी तरह से लगभग स्वस्थ हैं। आँखो की रोशनी कुछ हल्की है। दांत नही हैं। सुनाई भी कम पड़ता है। कहा, हमारा मानना है कि मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा दुनिया में नही है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि संस्था के कार्यालय आकर माता जी का आशीर्वाद लें व संस्था को भी मार्गदर्शन देने का कष्ट करें। कहा, अगर हरदोई जनपद या आस पड़ोस के किसी भी जनपद में कोई पीड़ित, लाचार, मानसिक बीमार, बुजुर्ग़ अगर पड़ा है तो निश्चित रूप से मिशन के नंबरों पर सूचित करें, हम लोग सेवा के लिए संकल्पित हैं।