ईद पर गरीब परिवारों को मिलेगा मुफ्त राशन

in #social2 years ago

IMG_20220411_152542.jpgमुज़फ्फरनगर- ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रविवार को मीनाक्षी चौक स्थित कार्यालय पर एक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष डॉ नजमुल हसन जैदी ने की व संचालन संस्था के कोषाध्यक्ष शाह आलम ने किया। संस्था के उपाध्यक्ष प्रथम श्री फ़ैज़ उर रहमान ने कहा कि हमारी संस्था हमेशा गरीबों व बेसहारा लोगों की सहायता करती आई है, भविष्य में हम इसी प्रकार अपना काम मजबूती से करते रहेंगे। संस्था के सचिव एम शाहवेज ने अप्रैल व मई माह में संस्था द्वारा किए जाने वाले कार्यों की लिस्ट जारी की। संस्था के हिंदी मीडिया प्रभारी आरिफ थानवी ने कहा कि संस्था को एकता व भाईचारे की मिसाल पूरे जनपद भर में कायम रखनी है। इसके अलावा संस्था के सभी सदस्यों ने कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श किए। संगठन मंत्री डॉ हामिद अल्वी ने कहा कि पवित्र माहे रमजान के दृष्टिगत गरीबों तक सहरी व इफ्तारी की व्यवस्था तथा आगामी त्योहार ईद उल फितर पर उन परिवारों को चिन्हित कर जो शीर बनाने में सक्षम नहीं होते उन गरीब परिवारों तक ईद की सामग्री पहुंचाना संस्था का प्रथम संकल्प तय हुआ है। संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर नजमुल हसन जैदी ने कहा कि हमें उन सभी गरीब परिवारों की ईद को यादगार मनाना है जो सक्षम नहीं है ईद की मिठाई पकवान तैयार करने में हमें हर गरीब परिवारों को ईद की सामग्री वितरित करनी है जिसका संकल्प समाज के हर जिम्मेदार नागरिक को उठाना चाहिए ताकि गरीब परिवारों की एक यादगार मने।