डॉ दीप्ति गौड़ ओस्का की नेशनल वूमेन कोऑर्डिनेटर नियुक्त

in #social2 years ago

ग्वालियर/ ग्वालियर की शिक्षाविद एवं साहित्यकार डॉ. दीप्ति गौड़ को उनके सामाजिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के आधार पर ओस्का की नेशनल वूमेन कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है । इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपाल एवं राष्ट्रीय महासचिव हिमांशु ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है । आर्गेनाइजेशन फॉर सोशल एंड कल्चरल अवेयरनेस (ओस्का) भारतीय संविधान के रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत नीति आयोग भारत सरकार के अधीन एक रजिस्टर्ड संस्था है जो पिछले 9 वर्षो से पूरे भारत में सांस्कृतिक और सामाजिक चेतना तथा जागरूकता के प्रचार- प्रसार के लिए निरंतर सक्रियता से कार्यरत है। डॉ दीप्ति ने बताया कि यह एक सांस्कृतिक और सामाजिक आंदोलन है जिससे जुड़कर विभिन्न प्रकार की कलाओं को बढ़ावा देने के साथ- साथ इन्ही को माध्यम बनाकर समाज में फैली कुरीतियों के प्रति जनजागरण करेंगे । हमारा उद्देश्य प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उनमें विद्यमान प्रतिभा को नव ऊर्जा, नवचेतना व नवजीवन प्रदान करना है ताकि वे समाज में अपनी अलग पहचान के साथ उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हो सकें। साथ ही साथ इन बच्चों में निःस्वार्थ सेवा के भाव भी पैदा करने के भरपूर प्रयत्न ओस्का की पूरी टीम के साथ करेंगे ताकि ये भारत देश के उत्कृष्ट नागरिक बन सकें।