मक्खियों की समस्या से किसानों को निजात दिलाई जाए

in #social2 years ago (edited)

IMG-20220507-WA0021.jpgभाकियू दशहरी जिलाध्यक्ष ने उप जिलाधिकारी सदर को सौंपा ज्ञापन

हरदोई_बीते शनिवार को संपूर्ण तहसील दिवस कार्यक्रम के दौरान तहसील परिसर में उपस्थित उप जिला अधिकारी दीक्षा जैन को भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन के जिला अध्यक्ष पुनीत मिश्रा ने लिखित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि विकासखंड अहिरोरी के ग्राम पंचायत डही अंतर्गत हरदोई सीतापुर सड़क मार्ग किनारे पोल्ट्री फार्म में गंदगी की वजह से मक्खियों की भरमार है जिससे आसपास कई ग्राम पंचायतों में रहने वाले किसान मजदूरों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। किसान मच्छरदानी लगा कर खाना खाने को मजबूर है। भीषण मक्खियों की वजह से नन्हे मुन्ने बच्चे आए दिन बीमारियों की चपेट में रहते है। जिसके संबंध में बीते वर्ष कई बार पोल्ट्री फार्म संचालक को अवगत कराया गया पर समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा मामले निस्तारण संबंधी दिनांक 17 मई दिन मंगलवार सुबह 9:00 से पोल्ट्री फार्म के मुख्य गेट पर किसानों की उपस्थिति में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मक्खियों की गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए उप जिलाधिकारी दीक्षा जैन ने मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को डीडीटी पाउडर का तत्काल छिड़काव कराने का आदेश दिया उन्होंने कहा कि कृषि संबंधित अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले की जांच कराई जाएगी जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।