देशभक्ति के संकल्प के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराये तिरंगामय होगा हरेक घर

in #social2 years ago

हर घर तिरंगा अभियान

देशभक्ति के संकल्प के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराये
तिरंगामय होगा हरेक घरFB_IMG_1659747423765.jpg


मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने हर घर तिरंगा अभियान की जनप्रतिनिधियों के साथ की गई समीक्षा में कहा कि देशभक्ति के संकल्प के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराये। हरेक घर तिरंगामय हो, स्वसहायता समूह द्वारा खादी ग्राम उद्योग सहित अन्य इकाईयों द्वारा निर्मित तिरंगा अपनी खून-पसीने की कमाई से खरीदकर घरों पर फहराये और ऐसे व्यक्ति जो तिरंगा नहीं खरीद सकते है उन्हें प्रदाय करें।
एनआईसी कक्ष छतरपुर में कलेक्टर श्री संदीप जी आर, पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विद्यादेवी हरिओम अग्निहोत्री, सांसद प्रतिनिधि श्री धीरेन्द्र नायक, एसीईओ सीईओ श्री चन्द्रसेन सिंह सहित जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्य, जनअभियान परिषद के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बताया कि छतरपुर जिले में हर तिरंगा अभियान की तैयारियां जारी है। जिला पंचायत, जनपद पंचायत सहित नगरीय निकायों में तिरंगे उपलब्ध है। हर घर में तिरंगा फहराने की कार्ययोजना बनाई गई है। जिले भर में तिरंगा फहराने की जागृति के लिये हरेक स्तर पर जनजागरूकता गतिविधि के साथ छात्र-छात्राओं की रैलियां, बाइक रैली, सामाजिक प्रतिनिधियों की रैली, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की रैली निकाली जा रही हे। उन्होंने कहा कि ईच वन गिव वन के तहत हरेक व्यक्ति जरूरतमंद को तिरंगा दें।