जिला दण्डाधिकारी ने 14 अपराधियों को किया जिला बदर

in #social2 years ago

जिला दण्डाधिकारी ने 14 अपराधियों को किया जिला बदर

जिला दण्डाधिकारी छतरपुर श्री संदीप जी आर ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 तथा लोक व्यवस्था अधिनियम के अंतर्गत जिले के 14 आदतन अपराधियों पर जिला बदर कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही आगामी 6 महीनों के लिये प्रभावशील रहेगी।
जारी आदेशानुसार मिन्टू उर्फ सिराज खान तनय अयूब खान, उम्र 24 वर्ष निवासी नारायणपुरा रोड छतरपुर थाना कोतवाली, शंकर प्रताप सिंह उर्फ बड़े राजा तनय खुब सिंह, उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम गोपालपुरा थाना कोतवाली, मुलायम यादव तनय स्व. गिरजा प्रसाद यादव, उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम कलानी थाना गढ़ीमलहरा, राजेन्द्र ंिसंह उर्फ राजन सिंह तनय खुमान सिंह, उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम कुड़ैला थाना भगवां, गौरव प्रताप सिंह उर्फ वाणी राजा तनय हरिप्रताप सिंह, उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम दलीपुर थाना बमनौरा, जीशान खान तनय बबलू खान, उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम उदयपुरा हाल निवास मंजूनगर खजुराहो थाना खजुराहो, राहुल चौरसिया तनय बाबूराम चौरसिया, उम्र 19 वर्ष निवासी महाराजपुर थाना महाराजपुर, सुनील पाठक तनय भगवानदास पाठक, उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम तिंदनी, हाल निवास आर्मी कॉलेज के सामने थाना नौगांव, किशोरी यादव तनय गौरेलाल यादव, उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम चन्दौरा थाना नौगांव, हल्के उर्फ गजाधर यादव तनय नत्थू यादव, उम्र 30 वर्ष निवासी पीताम्बरा मंदिर के पास सटई रोड छतरपुर थाना सिविल लाइन छतरपुर, संचित सिंह ठाकुर तनय गुलाब सिंह ठाकुर, उम्र 25 वर्ष निवासी सर्किट हाउस के पीछे पठापुर रोड थाना कोतवाली छतरपुर, विक्की उर्फ विक्रम लोधी तनय मंगल सिंह लोधी, उम्र 24 वर्ष ग्राम देवरी हाल निवास वीरगढ़ थाना बक्स्वाहा, जग्गा उर्फ जगपाल राजपूत तनय रामसिंह राजपूत, उम्र व्यस्क निवासी ग्राम छपरा थाना चंदला और मोहन अहिरवार तनय सूरज उर्फ सरजू अहिरवार उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम टीकर थाना ओरछा रोड छतरपुर को जिला बदर किया गया है।
प्रसारित आदेश के अनुसार आगामी 6 माह की अवधि के लिए छतरपुर जिले एवं समीपवर्ती सीमा पर लगे हुये जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्काषित (जिला बदर) किये गये है।