देशभक्ति से लबरेज जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने जिला पंचायत कार्यालय पर फहराया तिरंगा

in #socal2 years ago

देशभक्ति से लबरेज जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने जिला पंचायत कार्यालय पर फहराया तिरंगा.....

  • राष्ट्रीयता के संदेश के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने दी जनपदवासियों की शुभकामनाएं20220812_163520.jpg

संतकबीरनगर- आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने जिला पंचायत कार्यालय पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया है। आपको बता दें कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव के रंग में रंगे जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव देशभक्ति से लबरेज नजर आए और खुद ही भारत माता की जयकारे लगाते नजर आए। इस दौरान अपने अध्यक्ष के सुर में सुर मिलाते हुए अपर मुख्य अधिकारी समेत उपस्थित कर्मियों ने भी भारत माता जय, वन्देमातरम के नारे लगाए। कार्यालय पर तिरंगा फहराने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव कार्यालय के अगल-बगल बने घरों पर तिरंगा लगाकर लोगों में तिरंगे का वितरण भी किया है। जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हम सब मिलकर शहीदों एवं महापुरुषों को याद कर रहे हैं, जिन्होंने देश की आजादी में अपना प्राण न्योछावर कर हम सभी को सुकून की जिंदगी जीने का हक दिया है। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत राष्ट्र प्रेम व देशभक्ति की भावना बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया जा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने तिरंगा संदेश यात्रा निकालकर राष्ट्रीय भावना का परिचय देते हुए सभी लोगों से अपील की है कि अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराकर आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाएं। इस दौरान अपर मुख्य अधिकारी राजकुमार शुक्ला, सत्येंद्र श्रीवास्तव अभियंता, अवर अभियंता विवेक कुमार त्यागी, व सोमनाथ त्यागी, कर अधिकारी सुधा सिंह, आशुतोष पाल, दिनेश मिश्रा,आशुतोष शुक्ला, अजय तिवारी, देवेंद्र तिवारी, इंद्रराज, अरुण कुमार राजेश कुमार सहित आदि लोग मौजूद रहे।