गाजियाबाद में 24 घंटे के भीतर तीन लोगों को सांप ने डसा, समय पर इलाज से तीनों की हालत में सुधार

in #snake10 days ago

गाजियाबाद 06 सितंबर (डेस्क):-गाजियाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में 24 घंटे के भीतर तीन अलग-अलग लोगों को सांप ने डस लिया, जिनकी समय रहते इलाज मिलने से स्थिति में सुधार हुआ और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। एमएमजी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात क्रासिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की आदर्श कॉलोनी निवासी अरुण तिवारी के 17 वर्षीय बेटे अभिषेक तिवारी, मेरठ के लावड़ निवासी 52 वर्षीय नरेश, और छपरौला रेलवे पुल के पास 35 वर्षीय गुड्डू निवासी आजमगढ़ को सांप ने काट लिया था। इन तीनों को तत्काल आपातकालीन विभाग में लाया गया।

1000022833.jpg

सीएमएस डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि तीनों मरीजों को इमरजेंसी में लाने के बाद उन्हें एंटी वेनम वैक्सीन लगाई गई, जिससे उनकी हालत में सुधार देखने को मिला। अस्पताल के डॉक्टर्स की तत्परता से तीनों मरीज खतरे से बाहर आ गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। डॉ. सिंह ने बताया कि सांप के डसने के मामलों में समय पर इलाज मिलने से जीवन बचाया जा सकता है, और यही इन मामलों में भी हुआ।

सांप के काटने के ये मामले क्रासिंग रिपब्लिक, मेरठ और छपरौला क्षेत्रों से सामने आए थे। अभिषेक तिवारी और नरेश को उनके परिजन तुरंत अस्पताल लेकर आए, जबकि गुड्डू को स्थानीय लोगों ने सहायता पहुंचाई। डॉक्टरों का कहना है कि मॉनसून के समय इस तरह के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिलती है, और लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।

अस्पताल प्रशासन ने इन मामलों के बाद लोगों से अपील की है कि अगर किसी को सांप काट ले तो तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचे और घरेलू उपचारों पर भरोसा न करें। समय पर चिकित्सा सहायता मिलने से सांप के जहर का असर रोका जा सकता है और जान बचाई जा सकती है।