हरियाणा से बिहार जा रही अवैध शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

in #smuggler2 years ago

IMG-20221008-WA0002.jpg

कार की सीट के नीचे छुपाकर रखी गई थी शराब

गाजीपुर। बिरनो पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा संयुक्त रूप से घेराबंदी कर होंडा सिटी कार के सीट के नीचे छुपाकर हरियाणा से बिहार बिक्री के लिए जा रही 144 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद करने के साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गाजीपुर से मऊ की तरफ जा रही होंडा सिटी कार को बिरनो के पास पुलिस ने रोकने की कोशिश किया तो चालक तेज गति से गाड़ी लेकर भागने लगा। भड़सर के लीलापुर बाइपास तिराहा पर पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़कर भागने के प्रयास में गाड़ी डिवाइडर से टकराकर रुक गई। पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी सवार मिथुन पांडेय पुत्र बृजनाथ पांडेय निवासी ग्राम सिधई थाना सहतवार जनपद भागने का कारण पूछा तो उसने गाड़ी में अवैध शराब होने की बात बतायी।
बताया कि हरियाणा से अंग्रेजी शराब लेकर बिहार में बेचता हूं। भरौली के रास्ते से बिहार जाने वाला था। गाड़ी के पीछे वाली सीट के नीचे तक बने स्थान में शराब की बोतलें रखी हुई थी।मेड इन हरियाणा फॉर सेल इन हरियाणा वनली का लेबल चस्पा लगी 51 बोतलें 750ml व 63 बोतले375 Ml मिलाकर 144 बोतले अवैध शराब बरामद की गई। अवैध शराब को बरामद करने के साथ ही प्रयुक्त कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया गया। गिरफ्तार मिथुन पांडेय के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बिरनो थानाध्यक्ष शीतलचन्द्र ,एसओजी प्रभारी रामाश्रय राय, सुरेन्द्र कुमार, अशोक कुमार निर्मल, रजनीश , विनय यादव, चन्दन मणि त्रिपाठी , राकेश सोनकर ,प्रमोद सरोज, संजय प्रसाद आदि रहे।IMG-20221008-WA0002.jpg