नशे के दुष्परिणामों के प्रति गोष्ठी के माध्यम से जागरुक किया

in #smoking2 years ago

FB_IMG_1653064953986.jpgहरदोई। मद्यनिषेध विभाग, उ०प्र० द्वारा आज रसखान प्रेक्षाग्रह हरदोई में मादक पदार्थों के कुसेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जन जागरुकता हेतु संगोष्ठी/पुरस्कार वितरण कार्यक्रम, प्रदर्शनी सहित विभिन्न प्रकार के शिक्षात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नितिन अग्रवाल मंत्री आबकारी/मद्यनिषेध उपस्थिति रहे। मंत्री श्री अग्रवाल द्वारा व अन्य गण मान्य अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन कर दीप प्रज्जवलन करते हुये कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। श्रीमती सरोज कुमारी, राज्य मद्यनिषेध अधिकारी उ० प्र० द्वारा अपने परिचयात्मक उद्बोधन में मादक पदार्थों के कुसेवन से होने वाले दुष्परिणामों एवं बचाव के सम्बन्ध में विशेष रूप से जनसामान्य को अवगत कराया गया। संगोष्ठी में डा० कौशलेन्द्र कुमार सिंह, प्राचार्य सी०एस०एन० महाविद्यालय हरदोई द्वारा मद्यपान एवं नशीले पदार्थों को समाज के लिये घातक बताते हुये जनसमान्य को इससे दूर रहने की अपील की गयी। डा० विनय मिश्र, चिकित्सक, चिकित्साधिकारी कार्यालय हरदोई द्वारा मादक पदार्थों एवं तम्बाकू सेवन से होने वाले शारीरिक दुष्परिणामों के साथ-साथ इसके बचाव के तरीको पर प्रकाश डाला गया। डा० शाशंक वर्मा, कमला नेहरु प्रोद्योगिकी संस्थान सुल्तानपुर द्वारा मादक एवं नशीले पदार्थों के सेवन से परिवार, समाज व राष्ट्र से हो रहे नुकसान से अवगत कराया गया। मुख्य अतिथि माननीय आबकारी एवं मद्यनिषेध मंत्री श्री नितिन अग्रवाल जी द्वारा अपने उदबोधन में मादक पदार्थों के कुसेवन से होने वाले दुष्परिणामों पर चिन्ता व्यक्त करते हुये जनसामान्य को नशीले पदार्थों से दूर रहने की अपील की गयी कार्यक्रम के अन्त में मद्यनिषेध विभाग द्वारा आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के विजयी प्रतिभागियों को माननीय मंत्री जी एवं अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त के अतिरिक्त डाकूमेन्ट्री प्रदर्शन एवं जादू के माध्यम से भी मद्यनिषेध के शिक्षात्मक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस मौके पर क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी लखनऊ क्षेत्र आरएल राजवंशी, जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर सिंह के अलावा स्कूली बच्चे, शिक्षक व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।