नेहरू युवा केंद्र अमेठी द्वारा 75 मीटर लंबा 9 मीटर चौड़ा तिरंगा यात्रा रैली का किया गया आयोजन।

in #smasytmk2 years ago

अमेठी,नेहरूIMG-20220815-WA0025.jpg युवा केन्द्र अमेठी (युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा 75 मीटर लंबा 9 मीटर चौड़ा तिरंगा यात्रा का आयोजन हनुमान मंदिर गुन्नौर से शहीद स्मारक कादूनाला मुसाफिरखाना जनपद अमेठी से किया गया। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ डॉ अंकुर लाठर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर व एडीएम (वि/रा) एके सिंह एवं डीपीआरओ श्रीकांत यादव को डॉ आराधना राज उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र ने बैच लगाकर एवं कैप पहना कर सम्मानित किया, तिरंगा यात्रा के साथ मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी ,एसडीएम मुसाफिरखाना सविता यादव, खंड विकास अधिकारी मुसाफिरखाना, नगर पंचायत अध्यक्ष मुसाफिरखाना सहित 500 युवाओं के साथ तिरंगा यात्रा में साथ चलकर युवाओं का उत्साह वर्धन किया, तिरंगा यात्रा इंडियन बैंड पार्टी के साथ राष्ट्रीय गीतों की धुन एवं गगनभेदी नारों के साथ हनुमान मंदिर गुन्नौर से चलकर लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शहीद स्मारक कादू नाला पहुंची जहां पर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा गोष्ठी का आयोजन किया गया। उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात शहीदों के परिजनों को साल देकर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। 75 मीटर तिरंगा प्रदान करने हेतु एनआईओएस के पवन वर्मा जी की विशेष सराहना की गई, नेहरू युवा केंद्र में कार्य करने वाले विशिष्ट युवाओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया तथा शहीदों की यादगार में उप निदेशक द्वारा पीपल का वृक्ष रोपित किया गया तथा श्रमदान के माध्यम से शहीद के प्रांगण की सफाई की गई जिसमें सिंगल यूज़ प्लास्टिक एकत्रित की गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आकाश, सीमा, विकास शुक्ला, आशीष सिंह, आलोक सिंह, दीपशिखा मौर्या, शिवानी, विवेक पांडे तथा पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राघवेंद्र प्रताप, अजय कुमार, स्वयंसेवी अतुल सिंह, रोली सिंह, घनश्याम, अंजू पाल शुक्ल एवं पूर्व एनवाईवी प्रज्ञेश, सुरेंद्र प्रताप सिंह राज्य प्रशिक्षक श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में नेहरू युवा केंद्र उपनिदेशक डॉ आराधना राज द्वारा सभी अतिथियों एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों तथा नेहरू युवा मंडल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के आगमन हेतु विशेष आभार व्यक्त किया गया।