अमेठी के 50 रक्तवीरों ने मेडिकल कॉलेज लखनऊ में किया रक्तदान*

in #smasytmk2 years ago

IMG-20220816-WA0004.jpg15 अगस्त को पूरा देश आज़ादी के अमृत महोत्सव का जश्न मना रहा था, जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी इसी बीच गायत्री परिवार ने किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ में 500 से अधिक यूनिट रक्तदान कर इस अवसर को ऐतिहासिक बना दिया।
सुलतानपुर के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ व गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉ० सुधाकर सिंह के संयोजन में आयोजित रक्तदान महायज्ञ में अमेठी जनपद से लगभग 50 युवाओं ने रक्तदान किया।
अमेठी जिले के समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह व युवा समन्वयक डॉ० प्रवीण सिंह दीपक के मार्गदर्शन में राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान जायस के उप रजिस्ट्रार समीर रंजन सिंह, गुरु दयाल सिंह, डॉ० शैलेश सिंह, सुधीर सिंह, ओम गुप्ता, विपुल मिश्रा, विनय सिंह, अभिषेक वैश्य, गौरव, अभिषेक, धर्मेंद्र सिंह, दारा सिंह, डॉ० मनोज, विवेक सिंह, उत्कर्ष सिंह, पवन सिंह, विकास शुक्ला, अमित सिंह, अनुराग सिंह, संजय सिंह, वेद प्रकाश, आदित्य सिंह, आदर्श वर्मा, मुकेश कुमार, शुभेंदु पटेल, योगेंद्र कुमार आदि ने रक्तदान कर अपना धर्म निभाया। अमेठी जनपद के गायत्री शक्तिपीठ अमेठी, जगदीशपुर, मुसाफिरखाना, बहादुरपुर, जामों, रामगंज से रक्तदाताओं की टोलियां निकलकर लखनऊ पहुंची। गायत्री शक्तिपीठ अमेठी पर सुभाष चंद्र द्विवेदी व इंडोरामा जगदीशपुर पर कौशल किशोर वैश्य ने रक्तदाताओं को तिलक लगाकर रवाना किया।
15 अगस्त के दिन मेडिकल कॉलेज के शताब्दी फेज 2 बिल्डिंग के प्रथम तल पर सुबह से ही रक्तदानियों की भारी भीड़ जुटने लगी, देर शाम तक रक्तदान का कार्यक्रम चलता रहा।
शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि के०पी० दूबे एवं आशीष सिंह ने सभी रक्तवीरों को सम्मानित करते हुए उनका तिलक किया व रक्तदान के पुनीत कार्य के लिए बधाई दी।
रक्तदान महायज्ञ में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी ने पहुंचकर न सिर्फ रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया बल्कि गायत्री परिवार द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।