राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका बेहद अहम- राजीव सिंह

IMG-20220901-WA0096.jpg
डॉ आर पी रिछारिया महाविद्यालय में बबीना विधायक द्वारा छात्र- छात्राओं को स्मार्टफोन व टैबलेट का वितरण किया गया।

बरुआसागर। बुधवार को डॉ आर पी रिछारिया महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की डिजिशक्ति योजना के तहत 287 छात्र छात्राओं को टेबलेट ओर स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजीव सिंह पारीछा ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका है। प्रदेश सरकार डिजि शक्ति के माध्यम से युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा प्रदान कर उन्हें तकनीकी रूप से दक्ष करने का कार्य कर रही है, इसी उद्देश्य को देखते हुये प्रदेश के सभी इंटर कालेज, महाविद्यालय व तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र छात्राओं को टेबलेट ओर स्मार्ट फोन देने का कार्य किया है।उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि वह समाज के संचालन में अपनी भूमिका का निर्वाह करें व जीवन को व्यसन ओर अहंकार से दूर रखें, क्योंकि यह आपके भविष्य के साथ साथ देश को कमजोर करने का काम करता है। बबीना विधायक ने कहा कि प्रदेश और देश में परिवर्तन का दौर जारी है युवाओं के लिये सरकार द्वारा तमाम योजनाओं के माध्यम से उन्हें रोजगार की धारा से जोड़ा जा रहा है।
इसके पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि राजीव सिंह पारीछा विधायक बबीना एवं पॉवर ग्रिड कारपोरेशन के स्वतंत्र निदेशक रामनरेश तिवारी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री ओमप्रकाश रिछारिया द्वारा की गई। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे पी एन मिश्रा, रविप्रकाश शर्मा, मृदुल तिवारी, बिहारीलाल रिछारिया, शिवप्रसाद अग्रवाल, सीताराम यादव, राधारमण नोगरेया, सत्येंद्र त्रिपाठी, देवेश चतुर्वेदी, प्रमोद पुरोहित, रजनीश शर्मा, आर एन विश्वकर्मा, डॉ नरेंद्र पाठक, विकास वर्मा, पुरुषोत्तम साहू, विजय तिवारी, धर्मेन्द्र तिवारी, आनंद कुशवाहा, अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ चंद्रभूषण गौतम ने किया।

राजीव बिरथरे, बरुआसागर झाँसी।