एसपी शोनम कुमार ने साप्ताहिक परेड का किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

in #skn2 years ago

Screenshot_2022_0902_183803.jpg कबीर नगर:- पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड मे साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया । परेड में सम्मिलित पुलिस कर्मियों के टर्नआउट को चेक करते हुए सभी अधिकारी कर्मचारीगणों को ड्यूटी के दौरान उच्च कोटि की वर्दी पहनने व जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने के लिए निर्देशित किया गया । निरीक्षण के पश्चात कर्मियों को शारीरिक रुप से फिट रहने हेतु दौड़ लगवाई गई व परेड के दौरान अनुशासन व एकरुपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई । निरीक्षण के क्रम में महोदय द्वारा यू0पी0-112 की गाड़ियों का गहनता से निरीक्षण किया गया, पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों से वाहनों में उपलब्ध दंगा नियंत्रण सुरक्षा उपकरणों को चेक कर पीआरवी कर्मियों को अपने कर्तव्य के बारे में सजग रहने के लिए निर्देशित किया गया व अग्निशमन वाहनों का भी निरीक्षण करते हुए आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सदैव तत्पर रहने हेतु निर्देशित किया गया व पुलिस लाइन में महिला एवं पुरुष आरक्षियों के लिए बैरक के बनाने हेतु भूमि का चिन्हांकन किया गया। तदोपरान्त महोदय द्वारा आवासीय परिसर, पुलिस मेस, क्वार्टर गार्द, स्टोर रुम, पुलिस अस्पताल, आरओ पेयजल मशीन इत्यादि का निरीक्षण किया गया। पुलिस लाइन की बेहतर साफ-सफाई हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया । तत्पश्चात महोदय द्वारा पुलिस लाइन के आदेश कक्ष मे सभी गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए गार्द की सुरक्षा के संबंध मे सभी गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के समस्थ थानों पर शुक्रवार की परेड करायी गयी ।शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए समस्त पुलिस कर्मियों से दौड़ लगवायी गयी एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल भी करवाया गया। प्रशिक्षणाधीन क्षेत्राधिकारी दीपांशी राठौर, प्रतिसार निरीक्षक रजनीकान्त ओझा, कोतवाल विजय नारायन प्रसाद सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।Screenshot_2022_0902_183810.jpgScreenshot_2022_0902_183824.jpgScreenshot_2022_0902_183843.jpgScreenshot_2022_0902_183832.jpg